scriptलाल सेना कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए लोग | Red Army Commander Arjun Singh Bhadauria on his death anniversary | Patrika News
इटावा

लाल सेना कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए लोग

इटावा ज़िले के बसरेहर ब्लॉक अंतर्गत छोटे से लोहिया गांव में हलचल बनी रही। आज़ादी के लिए बड़ा जज़्बा दिखाते हुए अंग्रेज़ों से लड़ने के लिए लाल सेना बनाने वाले कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि थी।

इटावाMay 23, 2022 / 07:38 pm

Karishma Lalwani

punyatithi.jpg

Commander Arjun Singh Bhadauria’s death anniversary

इटावा ज़िले के बसरेहर ब्लॉक अंतर्गत छोटे से लोहिया गांव में हलचल बनी रही। आज़ादी के लिए बड़ा जज़्बा दिखाते हुए अंग्रेज़ों से लड़ने के लिए लाल सेना बनाने वाले कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि थी। कमांडर को याद करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोगों ने इसमें खूब बढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, जिला प्रशासन भी पीछे नहीं रहा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह के आदेश से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा सलामी गार्ड भेजे गए। सुबह आठ बजे आजादी के हीरक वर्ष में कमांडर को उनके समाधि स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पूरे दिन चले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, वक्ता और कार्यक्रम में पहुंचे लोग कमांडर को याद कर भावुक हो गए और नई पीढ़ी को संघर्ष कर सीखने का संदेश दिया।
कमांडर के जीवन से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी आयोजित

कमांडर को न सिर्फ श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि क्रांतिकारियों और कमांडर के जीवन से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित हुई. लाल सेना के योद्धा रहे अंगद सिंह के पुत्र दिनेश सिंह कुशवाह, जहीरूद्धीन के पौत्र मोहम्मद शकील, कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के पौत्र सिद्धार्थ भदौरिया ने फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। स्मारक शिलापट्ट के नजदीक बांस पर सूतली के सहारे लगाई गई तस्वीरें सबको अपनी तरफ आकर्षित खींच रही थी। कमांडर के जीवन संघर्ष पर केंद्रित पचास तस्वीरों का चयन कर यहां प्रदर्शित किया गया था।
स्पीच कॉम्पटीशिन भी हुआ, ये रहे विजेता

‘कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के सपनों का भारत’ विषय पर कनिष्ठ वर्ग में कक्षा-1 से 5 तक, मध्यम वर्ग कक्षा 6 से 12 तक, वरिष्ठ वर्ग समस्त अविद्यालयी बच्चे एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ स्पीच कॉम्पटीशन दोपहर दो बजे तक चला। स्पीच कॉम्पटीशन में कनिष्ठ वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की अनन्या, मध्य वर्ग में पान कुवर इंटर नेशनल स्कूल की आयुषी सिंह और वरिष्ठ वर्ग में केकेडीसी के सूर्यांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खूबसूरत चंबल पर पेंटिंग काम्पटीशन

खूबसूरत चंबल थीम पर पेंटिंग काम्पटीशन हुआ। इसमें चंबल घाटी के विविध पहलुओं को पेंटिंग कर कागज पर उकेरा गया था। कनिष्ठ वर्ग में बहादुरपुर प्राइमरी स्कूल के देवांश ने प्रथम, मध्यम वर्ग में नारायणा कालेज की नैंसी, वरिष्ठ वर्ग शिवाजी शिक्षा निकेतन के शिव शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुरैना विधायक ने बांटे पुरस्कार

पुरस्कार वितरणः स्पीच काम्पटीशिन और पेंटिंग काम्पटीशन के लिए तीन सदस्यीय ज्यूरी नामित की गई थी, जिसमें शिक्षक राम जनम सिंह, मनोरमा चौहान, राहुल तोमर रहे। मुरैना विधायक रविन्द्र तोमर के हाथों सभी वर्गों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित

जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग की तरफ से डॉ. मनोज दीक्षित के निर्देशन में डा. लोकेश कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाकर डा. कल्पना राठौर एंव डा. कमल कुमार कुशवाहा के सहयोग से प्रातः 9 बजे से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कुल 270 मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाएं दी गईं। आसपास के दर्जनों गांवों की जुटी जनता को फार्मासिस्ट एके सिंह, भृत्य देवेन्द्र कुमार एवं प्रेमवीर सिंह के द्वारा दवा वितरण में सहयोग प्रदान किया गया।
चर्चा समारोह में शामिल हुए क्रांतिकारियों के वंशज

‘स्वतंत्रता संग्राम के रणबाँकुरे’ विषय पर चर्चा सत्र का आगाज क्रांतिकारी राजा निरंजन सिंह चौहान के वंशज मोहन सिंह चौहान, गुप्त क्रांतिकारी दल मातृवेदी के कमांडर-इन-चीफ गेंदालाल दीक्षित के वंशज डॉ. मधुसूदन दीक्षित, शहीद भगत सिंह के चार पार्टी केंद्रों के चीफ रहे क्रांतिवीर डा. गया प्रसाद के पुत्र क्रांति कुमार कटियार, चंबल घाटी के भगत सिंह नाम से सुविख्यात शहीद डॉ. महेश सिंह चौहान के अनुज देवेंद्र सिंह चौहान, राम नारायण आजाद रिवोल्यूनशरी ग्रुप के अगुवा शहीद पं. राम नारायण आजाद के पौत्र बाबी दुबे, कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की पुत्री कुसुमदास और बहु सुषमा भदौरिया ने साझे तौर पर दीप प्रज्जवलन कर किया।

Home / Etawah / लाल सेना कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो