scriptतुर्की के राष्ट्रपति का बड़ा दावा, कहा-सीरिया में 935 आतंकवादियों को नाकाम किया | Turkey president claims they netralised 935 terrorists in syria | Patrika News
यूरोप

तुर्की के राष्ट्रपति का बड़ा दावा, कहा-सीरिया में 935 आतंकवादियों को नाकाम किया

सीरिया के आफरीन में 20 जनवरी से शुरू किए गए सैन्य अभियान के बाद से अब तक कुल 935 आतंकवादियोंको नाकाम कर दिया गया है।

Feb 05, 2018 / 11:31 am

Mohit sharma

Turkey president Recep Tayyip Erdogan

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने वैटिकन के अपने दौरे से पहले एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि सीरिया के आफरीन में 20 जनवरी से शुरू किए गए सैन्य अभियान के बाद से अब तक कुल 935 आतंकवादियोंको नाकाम कर दिया गया है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने रविवार को वैटिकन के अपने दौरे पर रवाना होने से पहले संवाददाताओं को बताया, ‘बेशक, इस अभियान में हमारे सैनिक भी शहीद हुए हैं।’

तुर्की सेना के आठ सैनिक मारे गए
बता दें कि तुर्की सेना के आठ सैनिक शनिवार को मारे गए। इनमें से पांच सैनिक पीपल्स प्रोटेक्शन युनिट (वायपीजी) के नाम से जाने जाने वाले कुर्द लड़ाकों द्वारा उनके टैंकों पर किए गए हमले में मारे गए।

वाईपीजी समूह को कौन हथियार मुहैया कराते हैं?
एर्दोगन ने कहा कि हमले की जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि वाईपीजी समूह को कौन से देश हथियार मुहैया कराते हैं, जिसे अंकारा आतंकवादी समूह मानता है। उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में कुछ अंदाजा है। जब इसकी पूरी तरह पुष्टि हो जाएगी तो हम इसे पूरी दुनिया से साझा करेंगे।’

रूस ने हवाई हमले में 30 आतंकवादियों को मार गिराया
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को सीरिया में एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस ने बड़े पैमाने पर हवाई हमला कर कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से बताया, ‘जभात अल-नुसरा के करीब 30 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।’ इस बारे में रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया, ‘जभात अल-नुसरा आतंकवादी समूह द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए गए, जिसने सीरियाई प्रांत इदलिब में एक पोर्टेबल विमान रोधी मिसाइल प्रणाली का उपयोग कर रूसी एसयू-25 विमान को मार गिराया था।’

Home / world / Europe News / तुर्की के राष्ट्रपति का बड़ा दावा, कहा-सीरिया में 935 आतंकवादियों को नाकाम किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो