एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

MHT CET: महाराष्ट्र सीइटी रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की तारीखें जारी, यहां देखें चार्ट

MHT CET Counseling. महाराष्ट्र के नामी सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की तैयारी...। स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया...।

2 min read
Jun 15, 2023
MHT CET Counseling 2023 dates

MHT CET Counseling. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell) के रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की तारीखों की घोषणा हो गई है। साथ ही पीसीबी और पीसीएम ग्रुप के रिजल्ट भी वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। पूरा शेड्यूल पोर्टल पर दे दिया गया है।


आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक शैक्षणिक साल 2023-24 के लिए एमबीए, एमसीए, लॉ, बीएड, कृषि, बीटेक समेत कई कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस गुरुवार 15 जून से शुरू हो गई है। अन्य प्रोग्राम और कोर्सेस के लिए भी रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी कर दी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर पूरा शेड्यूल दिया गया है।

अब काउंसिलिंग की बारी

महाराष्ट्र के शासकीय और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित होने वाले इंजीनियरिंग और फार्मेसी आदि से संबंधित ग्रेजुएशन लेवल के कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा हुई थी।

इन तारीखों का ध्यान रखें...।





















































































बीई, बीटेक15 जून
एमबीए/एमएमएमएस15 जून
एमसीए15 जून
एलएलबी 5 वर्ष15 जून
बीए बीएड, बीएससी बीएड 4 साल15 जून
बीएड-मेड15 जून
कृषि15 जून
बी फार्मेसी15 जून
एम फार्मेसी15 जून
बी एचएमसीटी16 जून
बी योजना16 जून
बीएड व ईएलसीटी16 जून
एमएड16 जून
बी डिजाइन16 जून
एमई, एमटेक16 जून
एलएलबी तृतीय वर्ष18 जून
एमपी एड18 जून
बीपीडी18 जून
एम. आर्क18 जून
एम. एचएमसीटी18 जून

महाराष्ट्र सीईटी का रिजल्ट घोषित

महाराष्ट्र सीईटी रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुका है। महाराष्ट्र सीईटी 2023 में 28 स्टूडेंट्स को परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल नंबर मिले हैं। वहीं, पीसीबी ग्रुप (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) का टेस्ट MHT CET 15 से 20 मई तक आयोजित किया गया था। इस टेस्ट में 3,33,041 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से 3,13,732 स्टूडेंट्स ने एक्जाम दी थी। एमएचटी सीईटी 2023 पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) ग्रुप के टेस्ट के लिए 3,03,048 स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया था। जिनमें से 2,77,403 स्टूडेंट्स ने 9-13 मई के बीच यह टेस्ट दिया था। दोनों ग्रुपों को मिलाकर कुल 6,36,089 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

ऐसे देखें रिजल्ट

0-सबसे पहले महाराष्ट्र सीईटी की आफिशियल वेबसाइट mahacet.in और cetcell.mahacet.org पर जाएं।
0-इस वेबसाइट के ओपन होते ही होमपेज पर जाएं।
0-यहां पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के लिए लिंक दिखेगी।
0-इस लिंक पर लिखा होगा- क्लिक हियर टू व्यू स्कोर कार्ड।
0-अपना विवरण देकर सबमिट कर दें।
0-आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा।
0-इसका स्क्रीन शॉट रख लें या प्रिंट करवा लीजिए।

Updated on:
15 Jun 2023 01:45 pm
Published on:
15 Jun 2023 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर