scriptCBSE Result 2024: कब आएगा सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जानिए | CBSE Result 2024, Kab ayega board results, CBSE 10th Board, CBSE Updat | Patrika News
परीक्षा

CBSE Result 2024: कब आएगा सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जानिए

CBSE Result 2024: ऐसे छात्र जिन्होंने इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है, उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होगा। आइए, जानते हैं कि आपका रिजल्ट कब आएगा।

जयपुरMar 22, 2024 / 04:22 pm

Shambhavi Shivani

cbse_result_2024.jpg

CBSE Results 2024

CBSE Result 2024: बोर्ड परीक्षाओं का मौसम बीत चुका है और अब परिणामों की बारी है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं कक्षा की रिजल्ट जारी कर सकता है। ऐसे छात्र जो इस बार 10वीं परीक्षा का हिस्सा बने थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

मालूम हो कि सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th Result 2024) कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी। 15 फरवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था। वहीं ये परीक्षा 13 मार्च को संपन्न हुई थी। परीक्षा का आयोजन केवल एक पाली में हुआ था, सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक।

यह भी पढ़ें

बेटियों की शिक्षा के लिए जानें इस योजना के बारे में, अनिवार्य है ये पात्रता


ऐसे छात्र जिन्होंने इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है, उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होगा। लेकिन अभी तक बोर्ड की ओर से परिणामों की घोषणा नहीं की गई है। किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि के बाद ही इस बात का पता चलेगा कि परिणाम कब तक आएंगे। हालांकि, रिजल्ट आने के बाद आप इन वेबसाइट के माध्यम से फोन या कंप्यूटर पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Home / Education News / Exam / CBSE Result 2024: कब आएगा सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जानिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो