परीक्षा

CSIR NET के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और एग्जाम डेट्स जारी, यहां देखें शेड्यूल

CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी CSIR NET सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्लीMay 29, 2023 / 03:10 pm

Rajendra Banjara

CSIR UGC NET 2023 city intimation slip Out

CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप सिटी इंटीमेशन स्लिप 2023 के लिए दिसंबर, 2022-जून, 2023 की संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट एग्जाम स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर लॉग इन करके अपनी CSIR NET सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड 2023 भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा शहर के बारे में सूचित करने के लिए सीएसआईआर नेट सिटी अग्रिम सूचना पर्ची ऑनलाइन जारी की गई है। हालांकि, परीक्षा की तारीख, परीक्षा स्थल और परीक्षा का समय सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड 2023 में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने शहर की सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसआईआर नेट 2023 सिटी इंटीमेशन स्लिप

सीएसआईआर नेट 2023 परीक्षा 6 जून से 8 जून तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं

एग्जाम डेट्स

जीवन विज्ञान 6 जून
केमिकल साइंस 7 जून
मैथमेटिकल साइंस 7 जून
फिजिकल साइंस 8 जून
अर्थ साइंस 8 जून

सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कब होंगे जारी

एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड में बताए गए तारीख और पते पर उपस्थित होना होता है। सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड) ले जाना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें

कौन बनेगा IAS ? एक ही नाम, एक ही रोल नंबर के 2 तुषार, UPSC की 44वीं रैंक पर असमंजस



 


CSIR NET 2023 कैसे करें डाउनलोड ?

1. आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर, जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2022/जून 2023 परीक्षा पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें।
4. आपकी सीएसआईआर नेट 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
5. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

यह भी पढ़ें

Agniveer Recruitment: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आज से करें अप्लाई, यहां देखें डिटेल्स

Home / Education News / Exam / CSIR NET के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और एग्जाम डेट्स जारी, यहां देखें शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.