नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 07:44:39 pm
Rajendra Banjara
एक ही रोल नंबर के दो एडमिट कार्ड दिखाकर हरियाणा और बिहार के तुषार (Tushar) कुमार ने 44वीं रैंक हासिल करने का दावा किया है। मामले में बिहार के तुषार कुमार ने स्थानीय एसपी को शिकायत की है।
UPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट में 44वां स्थान तुषार कुमार का है। यूपीएससी की तरफ से एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गयी है उसमें केवल रोल नंबर और नाम ही है। 44वें स्थान पर रोल नंबर 1521306 और नाम तुषार कुमार दिया गया है। एक ही रोल नंबर के दो एडमिट कार्ड दिखाकर हरियाणा और बिहार के तुषार कुमार ने 44वीं रैंक हासिल करने का दावा किया है। मामले में बिहार के तुषार कुमार ने स्थानीय एसपी को शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, तुषार कुमार नाम के दो एडमिट कार्ड हैं। इन दोनों एडमिट कार्ड पर 1521306 रोल नंबर है। बिहार के तुषार कुमार ने दावा किया कि वह 8 मई को इंटरव्यू दिया था, जबकि रेवाड़ी के तुषार ने भी इसी तरह के दावे किए है।