अगर पहचान पत्र नही है हो तो रंगरेलियां मनाने के लिए देने पड़ते थे दो हजार एक्स्ट्रा
फैजाबाद .धर्म नगरी में अधर्म जी हां हम बात कर रहे है अयोध्या में पकडे गए सेक्स रैकेट की.मामला राम नगरी अयोध्या का है जहां बीते कई वर्षों से सेक्स रैकेट चल रहा था.ये घटना रामनगरी अयोध्या को शर्मशार करने वाली है ,पैसा कमाने के लालच में नगर के कुछ गेस्ट हाउस के मालिक इस पौराणिक नगरी की ही अयोध्या को शर्मशार करने में लगे है.कई वर्षो बाद पहली बार अयोध्या कोतवाली पुलिस ने डीएसपी राजू कुमार साव के नेतृत्व रात में मुखबीर की सुचना पर भारी पुलिस बल के साथ तुलसी उद्यान एरिया के कृष्णा गेस्ट हाउस में छापा मारा.छापे के दौरान गेस्ट हाउस के कमरे में 5 युवक युवतियां आपत्तिजनक अवस्था मे मिली.मौके से शराब की बोतले सिगरेट व कंडोम भी मिले.पुलिस ने मौके पर मिले सभी युवक युवतियों व गेस्ट हाउस के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.स्थानीय निवासियों की माने तो अयोध्या के कई गेस्ट हाउस में कई वर्षो से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस से की गयी लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में कभी इन गेस्ट हाउस पर कार्रवाई नहीं की.फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगो ने ख़ुशी जताते हुए राहत की सांस ली है.
रंगे हाँथ पकडे गए युवक ने बतायी हैरान करने वाली हकीकत
पत्रिका टीम के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में जो तथ्य सामने आए हैं वह न सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी की मर्यादा को भंग करने वाले हैं छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मौके पर मिले युवकों ने जो दास्तान सुनाई है वह बेहद चौंकाने वाली है . छापे के दौरान हिरासत में लिए गए एक युवक ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया की एक रात के लिए उससे ₹6000 वसूले गए थे . इसके लिए एक युवक बाकायदा मध्यस्थता कर रहा था जो पैसे लेकर लड़कियां उपलब्ध कराता था ,युवक ने बताया कि उस युवक ने उसे भी दो लाख रुपए लेकर इस धंधे में शामिल हो जाने के लिए उकसाया था ,लेकिन उसने इस काम को करने से इंकार कर दिया . पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि यह काम लंबे समय से यहां चल रहा था .इससे पहले भी वह कई बार यहां आ चुका है और बड़े पैमाने पर लड़कियां लाने का काम इस गेस्ट हाउस में चल रहा था
अगर पहचान पत्र नही है हो तो रंगरेलियां मनाने के लिए देने पड़ते थे दो हजार एक्स्ट्रा
हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि उसके पास उसकी ID नहीं थी इसलिए जिस्मफरोशी के कारोबार में शामिल व्यक्ति ने उससे ₹2000 ज्यादा लिए पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने कई और बड़े खुलासे किए हैं युवक ने बताया है कि इस कारोबार में बहुत दूर-दूर से लड़कियों को लाया जाता था इस जिस्मफरोशी के कारोबार के नियम और कानून बहुत सख्त थे दिन के लिए प्रति लड़की के हिसाब से अलग चार्ज देना होता था और रात के लिए अलग पैसा देना होता था इसके अलावा होटल में खाने पीने के सामान का बिल अलग से लिया जाता था युवक ने बताया कि छापेमारी से पहले वह होटल में मेन गेट से दाखिल हुआ और किसी ने उसे कोई पूछताछ नहीं की और सीधे उसे कमरे में ले जाया गया जहां पर उसे एक लड़की सौंप दी गई लेकिन रात में अचानक पुलिस आ गई और वह पकड़ा गया .