
Bus Passengers injured in road accident at Faizabad Lucknow Highway
फैजाबाद : बीती रात लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर गोरखपुर से लखनऊ जा रही एक बस रौनाही थाना अंतर्गत अरकुना चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर की भीषण टक्कर में बस में सवार 16 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं , हादसा जिस समय हुआ उस समय घना अन्धेरा था जब तेज़ रफ़्तार बस पीछे से ट्रेलर में जाकर टकराई तो जोर का धमाका हुआ ,जिसके बाद आस पास मौजूद घरों के लोगों और पास ही ढाबे पर मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकाला,वहीँ सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच चुकी थी जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया ,वहीँ हादसे के शिकार कुछ गंभीर घायलों को लखनऊ रिफर कर दिया गया है . जबकि अन्य घायलों का इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है , घटना के शिकार सभी बस यात्री गोरखपुर ,बस्ती,देवरिया सहित आस पास के जनपदों के निवासी हैं , इस घटना में बस चालक और परिचालक को भी चोट आई है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है .
फैजाबाद के रौनाही थाना क्षेत्र में NH 28 पर हुआ भीषण बस हादसा दर्जन भर से अधिक हुए शिकार
इस बस हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं ,जिनकी पहचान अर्चना चौधरी पुत्री गोपाल चौधरी निवासी कृष्णा नगर गोरखपुर ,रविंदर चौहान पुत्र रामवृक्ष चौहान निवासी गौरी बाजार थाना रुदलपुर जिला देवरिया ,जय गोविंद सिंह पुत्र लक्ष्मीकांत सिंह निवासी बैतालपुर थाना गौरी बाजार जिला देवरिया , जितेंद्र राय पुत्र राम श्री राय निवासी तागो थाना धनघटा संत कबीर नगर, शिवमंगल भारती पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी छितौना थाना निचलौल जिला महाराजगंज ,शैलेंद्र देव पुत्र रामधनी निवासी बड़े पुरवा थाना निचलौल महाराजगंज ,अजय सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी कप्तानगंज जिला कुशीनगर गोरखपुर ,शैलेंद्र कुमार पुत्र राम लौट निवासी लखनऊ , कृष्ण मुरारी शुक्ला पुत्र राम भूषण शुक्ला निवासी जग मीन लहरपुर थाना गगना जिला गोरखपुर ,उपेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी दतौली थाना सोहरामऊ उन्नाव ,निजामुद्दीन पुत्र शौकत अली सब पुरवा थाना गोल्हौरा सिद्धार्थ नगर ,लक्ष्मी नारायण पुत्र शंकरलाल निवासी विगोरा जिला राजस्थान ,अंशुमान मिश्रा पुत्र रामकृष्ण मिश्रा डुमरिया रोड थाना छावनी जिला बस्ती ,मनु शर्मा पुत्र शंभू शर्मा निवासी विजयपुर थाना विजयपुर बिहार , मनीष पांडे पुत्र रामरंग पांडे निवासी बछिया विक्रमजोत बस्ती ,अनिल पांडे पुत्र रामचंद्र पांडे निवासी बछिया विक्रमजोत ,के रूप में हुई है . ये सभी यात्री गोरखपुर और बस्ती में बस में सवार हुए थे जिसके बाद बस तेज़ रफ़्तार में लखनऊ की ओर जा रही थी कि अचानक भोर 4:15 पर बस चलाते समय संभवतः चालक को झपकी आ गयी और बस सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से पीछे से जा टकराई ,इस हादसे में घायल 16 यात्रियों में से 7 को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया गया है .
Published on:
18 May 2018 12:15 pm

बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
