फैजाबाद

आज आएगा कचहरी सीरियल ब्लास्ट केस का फैसला

फैजाबाद कचहरी में 2007 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में फैसले फैसले के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं।

less than 1 minute read
Dec 20, 2019
आज आएगा कचहरी सीरियल ब्लास्ट केस का फैसला

फैजाबाद. फैजाबाद कचहरी में 2007 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में फैसले फैसले के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। फैसले के लिए शुक्रवार को मंडल कारागार में अदालत लगाने के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। यहां अपर जिला जज प्रथम व कचहरी सीरियल ब्लास्ट के विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार फैसला करेंगे। 12 साल की लंबी सुनवाई के बाद इसमें 10 दिन पहले फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। फैजाबाद कचहरी सीरियल ब्लास्ट केस का फैसला 20 दिसंबर को मंडल कारागार में सुनाया जाएगा। 23 नवंबर 2007 को फैजाबाद, लखनऊ, वाराणसी की कचहरी में सीरियल ब्लास्ट में फैजाबाद में 4 लोगों की मौत हुई थी। आतंकियों ने साइकिल से टिफिन बॉक्स में बम रखकर यहां विस्फोट किया था। थोड़ी देर के अंतर पर दो बार हुए धमाकों से कचहरी में अफरा-तफरी मच गई थी।

इस मामले में 4 कथित संदिग्ध आतंकी तारिक काजमी, मोहम्मद अख्तर, सज्जाद उर रहमान, खालिद मुजाहिद गिरफ्तार हुए थे। इस बीच एक आरोपी खालिद मुजाहिद की बाराबंकी जिला जेल में मौत हो गई थी। बाराबंकी जिला जेल में आरोपी बंद हैं जिनकी सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एडीजे प्रथम फैसला सुनाएंगे।

Published on:
20 Dec 2019 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर