फैजाबाद

किसान ने कहा हमारे गाँव में नहीं है सफाईकर्मी डीएम फैजाबाद ने खुद उठा ली झाड़ू

एक लावारिस वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार कर चर्चा का केंद्र बने थे आईएएस अधिकारी डॉ अनिल पाठक

2 min read
Sep 08, 2018
DM Faizabad Good Work

फैजाबाद : तहसील दिवस में एक किसान ने जब जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक से शिकायत की कि उसके गांव में सफाई कर्मी तैनात नहीं है जिसकी वजह से उसके गांव में गंदगी फैली हुई है।गंदगी की शिकायत को सुनकर गांव की सफाई की कमान जिलाधिकारी ने आज खुद संभाल ली। मिल्कीपुर तहसील के सिधौना गांव में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक ने खुद झाड़ू उठा कर गांव की सफाई कर डाली।उनके साथ में गांव वालों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। DM की इस पहल पर गांव वालों ने जमकर तारीफ की और कहा कि सिर्फ प्रशासन ही नहीं हर व्यक्ति को अपने गांव की अपने घर के सामने की सफाई खुद करनी चाहिए अगर एक अधिकारी शहर से आकर गांव की सफाई कर सकता है झाड़ू लगा सकता है तो क्या गांव वाले खुद अपने घर के सामने की सफाई नहीं कर सकते। सफाई करने के बाद जिलाधिकारी उस गांव के प्राइमरी पाठशाला में भी पहुंचे और पठन पाठन का जायजा लिया। कवि हृदय डीएम डॉ अनिल पाठक ने ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया और बच्चों से सवाल भी किए।

एक लावारिस वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार कर चर्चा का केंद्र बने थे आईएएस अधिकारी डॉ अनिल पाठक

बताते चलें कि अपने सौम्य व्यवहार और कुशल कार्यप्रणाली के चलते जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक इन दिनों चर्चा के केंद्र में है | अभी इसी सप्ताह जिलाधिकारी फैजाबाद अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा का केंद्र तब बन गए थे जब उन्होंने अपने पद पर रहते हुए अपनी ड्यूटी निभाने के अलावा मानवीय दृष्टि को सर्वोपरि मानते हुए एक वृद्ध महिला का इलाज कराने और उसके निधन पर उसकी चिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार करने वाले जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक ने उस वृद्ध लावारिस मृत्यु महिला से एक बेटे का संबंध निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी | अभी तक जहां उन्होंने मृत महिला के निधन के बाद अपने हाथों से उस महिला की चिता को मुखाग्नि दी थी | वही अब वैदिक कर्मकांड के अनुसार जिलाधिकारी ने वृद्ध महिला की अस्थियों का विसर्जन कर 13 दिन के क्रिया कर्म की तैयारी कर ली है और 13 दिन ब्राह्मण भोज के साथ मृत महिला की आत्मा की शांति के लिए सारे कर्मकांड करने की ठान रखी है | डीएम फैजाबाद अनिल कुमार पाठक द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर समाज के हर वर्ग में उनकी जमकर तारीफ हो रही है |

Published on:
08 Sept 2018 06:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर