10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक्टर की सलाह : जा रहे हैं होली खेलने तो बरतें ये सावधानी वरना बेरंग हो जाएगी ज़िन्दगी

रंगों के त्यौहार में अक्सर जोश में होश खो बैठते हैं लोग केमिकल से बने रंग पहुंचाते हैं शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान

2 min read
Google source verification
Do not use colour made from chemicals on Holi 2018 News

फैजाबाद : इस समय रंगों का त्यौहार चल रहा है ,लाल पीले हरे रंग की बौछार के बीच खुशियों की होली में तन मन रंगता हुआ नज़र आ रहा है ,लेकिन रुकिए अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो ज़रा संभल कर .रासायनिक रंगों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खराब हो सकती है ..आपके चेहरे पर काला निशान आ सकता है ..कई गंभीर त्वचा रोग हो सकते हैं .ऐसा नहीं है कि ये सब बताकर हम आपको डरा रहे हैं ,ऐसा बिलकुल नही है .इस होली के त्यौहार पर आप अपने परिवार के साथ जमकर होली खेलिए ,लेकिन रंगों के इस त्यौहार में होली के हुडदंग के बीच सावधानी भी बेहद ज़रूरी है वरना थोड़ी से लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है . डाक्टरों की सलाह पर आप अपने त्यौहार को अच्छे ढंग से मना सकते हैं .क्यूँ कि ज़रा सी असावधानी आपको भारी पड़ सकती है और रंगों के इस त्यौहार में आपकी ख़ुशी बेरंग हो सकती है .

रंगों के त्यौहार में अक्सर जोश में होश खो बैठते हैं लोग केमिकल से बने रंग पहुंचाते हैं शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान

होली खेलते समय आपको किन सावधानियों पर बेहद ज़रूरी ख़याल रखना है..रंगों के इस्तेमाल के बाद भी आपकी त्वचा बेहद कोमल और उसकी खूबसूरत बनी रहे .इसके लिए ज़रूरी है कि आप डाक्टर की सलाह माने .होली रंगों का त्यौहार है होली के पर्व को लेकर तरह तरह के रंगों से बाज़ार सज गए हैं .हर कोई ढेर सारे रंगों की खरीददारी कर लेना चाह रहा है .जिससे अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों के साथ जमकर होली खेली जा सके .लेकिन बाज़ार में बिकने वाले ज़्यादातर रासायनिक रंग ही है . ऐसे में लोगों को अपनी त्वचा की भी चिंता सता रही है . ऐसे में सुरक्षित होली के उपाय जानने के लिए हमने जिला अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डा० आर०बी०वर्मा से बात की .डॉ वर्मा ने बताया कि केमिकल से बने रंगों का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए इन रंगों को बनाने में सल्फर का लेड का प्रयोग किया जाता है जो त्वचा पर सीधा नुकसान पहुंचाती है . उस स्थान पर त्वचा कट जाती है और काले दाग पड़ जाते हैं . रंग खेलने से पूर्व सबसे पहले पूरे शरीर पर बाहं तक कपड़े पहने और रंग खेलने से पहले सरसों का तेल या नारियल का तेल प्रयोग करें ,ऐसा करने पर त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रंग सीधे शरीर के अंगों और त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं .अगर आँख में रंग चला जाए तो आँख को साफ़ ठन्डे पानी से धो लें और गुलाब जल का प्रयोग करें ,अगर आँख में ज्यादा जलन महसूस हो रही हो और साफ़ दिखाई न दे तो तत्काल डाक्टर से संपर्क करें . डॉ आर बी वर्मा ने कहा कि सिर पर रंग नहीं डालना चाहिए ऐसी स्थिति में बाल गिरकर टूटने और गिरने की संभावना होती है और इन्फेक्शन फैलने का भी डर होता है . इसलिए प्रयास किया जाना चाहिए कि अबीर और गुलाल और प्राकृतिक रंगों से ही होली का यह त्यौहार मनाया जाए जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान किसी को ना हो .