29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक : स्कूल आते जाते रोज़ छेड़ता था शोहदा मजबूर होकर छात्रा ने छोड़ दिया स्कूल

फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके के ककरहिया गांव की रहने वाली है 10 वीं की छात्रा

2 min read
Google source verification
girl Student left school in Faizabad after being fed up of teasing

शर्मनाक : स्कूल आते जाते रोज़ छेड़ता था शोहदा मजबूर होकर छात्रा ने छोड़ दिया स्कूल

फैजाबाद : प्रदेश सरकार शोहदों के खिलाफ चाहे जितना अभियान चला ले एंटी रोमियो स्क्वायड बना ले लेकिन प्रदेश में मासूम बच्चियों व छात्राओं के साथ आए दिन छेड़खानी व बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं।फैज़ाबाद में छेड़खानी से त्रस्त आकर एक कक्षा 10 की छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। गांव से स्कूल पहुंचने की रास्ते में किशोर छात्रा को परेशान करता था व फब्तियां कसता था।छेड़खानी से त्रस्त आकर छात्रा ने यह बात अपने पिता व स्कूल के प्रिंसिपल को बताई। प्रिंसिपल ने भी इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया है और छात्रा के पिता को भरोसा दिलाया है कि वह अपने बच्ची को स्कूल भेजें उसके लिए सुरक्षित माहौल पुलिस पैदा करेगी .

फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके के ककरहिया गांव की रहने वाली है 10 वीं की छात्रा


मामला कोतवाली बीकापुर के ककरहिया गांव का है जहां पर कक्षा 10 की छात्रा बीकापुर के भारती इंटर कॉलेज में साइकिल से पढ़ने जाती थी। ककरहिया और बीकापुर के भारती इंटर कॉलेज के बीच में किशोर आए दिन छेड़खानी व फब्तियां कसता था। कुछ दिन तक तो छात्रा ने बर्दाश्त किया लेकिन जब हद हो गई तो उसने इसकी शिकायत अपने पिता व स्कूल के प्रिंसिपल से की। स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की।बीकापुर सीओ अरविंद चौरसिया ने छात्रा के पिता को भरोसा दिलाते हुए इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात भी की और उन्होंने स्कूल में फ्रेंडली माहौल बनाने का भरोसा भी दिलाया। प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता को भी आश्वस्त किया कि वह अपनी बच्ची को स्कूल भेजें माहौल सुरक्षित है और नॉर्मल है। भले ही प्रदेश सरकार और यूपी की पुलिस महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और उन्हें बेहतर माहौल देने का दावा कर रही हो लेकिन इस तरह के मामले कहीं न कहीं महिलाओं में पानी सुरक्षा के प्रति बढती चिंता को दर्शाती हैं .

Story Loader