29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक गूंगी बहरी बेबस माँ की दर्दनाक कहानी डाक्टर ने गायब कर दिया नवजात बेटे को

एक महीने से अपने कलेजे के टुकड़े के लिए तड़प रही है माँ उफ़ ये दर्द चीख कर रो भी नही पा रही

2 min read
Google source verification
Jeevan Jyoti Hospital doctor is accused of missing child

Faizabad Crime

फैजाबाद : फैजाबाद शहर के एक प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर और दलाओं ने मिलकर एक ऐसा शर्मनाक कारनाम अंजाम दिया है जिसे सुनकर आप का भी कलेजा मुहं को आ जायेगा ,एक माँ की एक ऐसी दर्दनाक कहानी से हम आपको रूबरू करा रहे हैं जो अपने मासूम नवजात से बिछड़ गयी है और अब उसके गम में रो भी नहीं पा रही है क्यूँ कि वो महिला मूक बधिर है और सिर्फ अपने आंसुओं से अपने दर्द को ब्यान कर रही है ,दिल दहला देने वाले एक सनसनीखेज़ मामले में फैजाबाद शहर के एक प्राइवेट अस्पताल के एक प्राइवेट चिकित्सक पर बच्चा गायब करने का गम्भीर आरोप लगा है, पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष द्विवेदी सहित जिला महिला अस्पताल में घूम रहे दलाल व पीड़िता के तीन रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले में दर्दनाक पहलु ये है कि पीड़िता मूक बधिर है और पिछले 1 महीने से अपने नवजात बेटे को ढूंढ रही है,महिला ना तो बोल पाती है और ना सुन पाती है ऐसे में उसके जीवन में खुशियों का उजाला लेकर आये एक नन्हे से चिराग को भी कुछ लोगों ने मिलकर गायब कर दिया है .वहीँ पीड़िता ने अब पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की है साथ ही बच्चे की बेचने या उसकी हत्या की आशंका भी जताई है.

एक महीने से अपने कलेजे के टुकड़े के लिए तड़प रही है माँ उफ़ ये दर्द चीख कर रो भी नही पा रही

डाक्टरी के पेशे को शर्मशार करने वाला ये पूरा मामला 13 अप्रैल का है .थाना मवई के रामपुर जनक के रहने वाली मूक बधिर पीड़िता वंदना प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल लाई गई जहां पर उनके परिजनों को एक दलाल शिवमूरत नाम का मिल गया जो उसे बहला-फुसलाकर शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल जीवन ज्योति ले गया . जहां पर रात 2 बजे गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया गया उसके बाद से उसका बच्चा लापता है. 1 महीने से मूकबधिर माँ अपने नवजात शिशु को तलाश रही है. वंही दूसरी तरफ आरोपी डॉक्टर आशीष त्रिवेदी का कहना है कि ऑपरेशन के बाद बच्चा उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया था उसके बाद वह लोग कहां ले गए कुछ पता नहीं है. आरोप है कि डॉ आशीष द्विवेदी ने ऑपरेशन के लिये 36 हज़ार रुपये वसूल कर लिए थे.फिलहाल पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर मामले की जांच के लिए फरियाद किया है. सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष द्विवेदी दलाल शिवमूरत और पीड़िता के तीन रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है. पीड़िता के परिजनों ने नवजात शिशु की बेचने या हत्या किए जाने की आशंका भी जताई है इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है .

Story Loader