
Tarang Hadasa
फैजाबाद . शहर के अंगूरी बाग़ इलाके में स्थित पुराने तरंग सिनेमा हाल परिसर में गुरुवार की देर शाम मॉल निर्माण के दौरान मिटटी का टीला धंसने से हुए हादसे और इस घटना में दो बेक़सूर मजदूरों की मौत पर जिला प्रशाशन ने सख्त कदम उठाया है और इस पूरे मामले में जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए दे दिए हैं . जिलाधिकारी ने जांच समिति बनाकर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं, जांच कमेटी में एक मजिस्ट्रेट एक पुलिस अधिकारी और खनन अधिकारी भी शामिल है.इस हादसे में प्रशाशन ने इस बात पर भी ध्यान दिया गया है कि भवन के निर्माण के समय आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किया गया या नहीं और इस भवन के निर्माण का मानचित्र स्वीकृत है य नहीं इसके लिए जिलाधिकारी फैजाबाद ने फैजाबाद विकास प्राधिकरण को भी अलग से जांच करने के निर्देश दिए हैं .
गुरुवार की शाम हुए हादसे के बाद सेना ने रेस्क्यू आपरेशन के ज़रिये मलबे के नीचे दबे मजदूरों के शव को बाहर निकाला था
इस दर्दनाक हादसे में सगे चाचा भतीजे की मौत हुई है जिसके बाद पीड़ित के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है .वहीँ इस घटना में जांच के आदेश के बाद तरंग परिसर में बन रहे मॉल के मालिक वामपंथी नेता अतुल सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कल देर शाम कोतवाली नगर के अंगूरी बाग एरिया के तरंग परिसर में माल के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी में धंस कर दो मजदूरों की मौत हो गई थी जिसमें सेना ने रेस्क्यू के दौरान दो मजदूरों का शव निकाला था, दरअसल अंगूरी बाग एरिया में तरंग सिनेमा हाल हुआ करता था जो काफी दिनों से बंद पड़ा था अचानक वामपंथी नेता अतुल सिंह ने तरंग सिनेमा को तुड़वाकर माल बनवाना शुरू किया जिसके बाद बेसमेंट की खुदाई के दौरान यह बड़ा हादसा हो गया जिसमें 2 मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जांच में इस बिंदु को भी जांच होगी कि सिनेमा हॉल तोड़ने का प्रावधान नहीं है फिर भी सिनेमाहाल तोड़ा गया. जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक ने बताया कि जांच कमेटी सभी बिंदुओं पर जांच कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी उसके बाद ही माल के मालिक पर भी कार्रवाई संभव होगी.
Published on:
26 Jan 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
