8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिन बाद अचानक अपने घर पहुंची लापता छात्रा उन्नति सिंह

परिजनों ने बताया पत्रकार बनना चाहती है बेटी डाक्टर बनने के दबाव के कारण चली गयी थी घर छोड़कर

2 min read
Google source verification
Missing Girl student Unnati Singh arrived back home

Missing Student Unnati Singh

फैजाबाद : 4 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 11वीं की छात्रा पांचवें दिन आखिरकार अपने घर पहुंच गई | घर पहुंचने पर छात्रा ने बताया कि वह अपने परीक्षा परिणामों से दुखी होकर घर से चली गई थी | फिलहाल घर पहुंचने के बाद बीते 4 दिनों से अपनी बेटी को तलाश रहे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने राहत की सांस ली | बताते चले कि फैजाबाद शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 11वीं की छात्रा उन्नति सिंह पुत्री विनीत सिंह निवासी कौशलपुरी कॉलोनी फैजाबाद 11 वीं कक्षा में बायोलॉजी ग्रुप की स्टूडेंट थी | परिजनों का कहना है कि परीक्षा में छात्रा उन्नति सिंह के दो विषयों में नंबर कम आये थे | इसी बात से निराश होकर और घर पर मां की डांट पड़ने से डरी हुई छात्रा घर छोड़कर चली गई थी | छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई को लेकर बेहद संजीदा है | लेकिनअर्धवार्षिक परीक्षा में रसायन विज्ञान और भौतिकी में उनकी बेटी को केवल पास होने भर के नंबर मिले थे | जिसकी वजह से वह बहुत निराश थी और उसे डर था कि भविष्य में मैं कुछ कर नहीं पाएगी |

परिजनों ने बताया पत्रकार बनना चाहती है बेटी डाक्टर बनने के दबाव के कारण चली गयी थी घर छोड़कर

मानसिक रूप से तनाव में होने के कारण बीते 20 अक्टूबर को उन्नति सिंह फैजाबाद शहर के नियावाँ कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए गई | लेकिन उसके बाद अचानक लापता हो गई | जिसके बाद लापता छात्रा के परिवार के लोगों ने छात्रा की फोटो फेसबुक व्हाट्सएप और अखबार के जरिए जगह-जगह प्रकाशित करा दिया | छात्रा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई और छात्रा की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई और पुलिस छात्रा की तलाश करने लगी | इसी बीच चौथे दिन छात्रा उन्नति सिंह खुद फैजाबाद अपने घर पहुँच गयी | जिस समय लापता छात्रा अपने घर पहुंची उस समय लापता छात्रा के पिता विनीत सिंह कैंट थाने की पुलिस के साथ छात्रा की तलाश में लखनऊ में मौजूद थे | इसी दौरान में सूचना मिली कि उनकी बेटी घर वापस आ गई है | दिलचस्प बात यह है कि घर छोड़कर लापता हुई छात्रा पत्रकार बनना चाहती है | जबकि उसके घर के लोग उसे डॉक्टर बनाना चाहते हैं | परिजनों का कहना है पढ़ाई के दबाव के चलते उनकी बेटी घर छोड़कर चली गई थी | फिलहाल छात्रा के सकुशल घर वापस पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है |