फैजाबाद

पीएम मोदी ने अयोध्या से बीजेपी के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय से की मुलाक़ात दी जीत की बधाई

गुजरात के चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे

2 min read
Dec 05, 2017
Rishikesh Upadhyay With PM Narendra Modi

फैजाबाद .उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के 14 नगर निगमों में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशियों से मुलाकात की .मंगलवार को नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के उन 14 नगर निगमों के नवनिर्वाचित मेयर शामिल थे जिन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी . यूपी के 16 नगर निगमों में से 14 नगर निगम की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है ,जिसमें अयोध्या काशी मथुरा की सीट बेहद प्रतिष्ठापूर्ण सीट रही . वहीं अयोध्या नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के विजयी उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे ,जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत के लिए बधाई दी .

गुजरात के चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे

इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महापौर प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामना दी और उनसे बातचीत भी की . बताते चलें कि चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने भी सभी विजयी मेयर प्रत्याशियों को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया था . इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी मेयर प्रत्याशियों को विजेता होने पर बधाई दी . दिलचस्प बात यह है कि नगर निकाय के छोटे चुनाव को भी पीएम मोदी बेहद गंभीरता से ले रहे हैं जिससे कहीं न कहीं यह बात सामने आ रही है कि साल 2019 के चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता पूरी तरह से जुट गए हैं . साल 2019 की चुनावी जंग जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं . राजनीतिक जानकारों की माने तो यूपी में नगर निकाय चुनाव के नतीजे गुजरात के चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए यूपी के तमाम बड़े नेताओं सहित स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी गुजरात में स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार के लिए उतारा गया है .

Published on:
05 Dec 2017 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर