पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त असलहा और बाइक को बरामद कर लिया है। अभियुक्तों ने रंगदारी मांगने के लिए फर्जी आईडी की सिम का इस्तेमाल किया था। इस पर पुलिस सिम बेचने वाले शॉप के मालिक पर भी कार्रवाई करने जा रही है। वहीं, मद्रास टेक्सटाइल्स के मालिक राम कुमार मोटवानी और गोपीलाल मोटवानी ने पुलिस टीम को 51 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।