जिला सहकारी बैंक के डभौरा ब्रांच में हुए घोटाले में दो पूर्व जीएम भी संदेह के दायरे में आ गए हैं। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भोपाल और छतरपुर पुलिस की टीमें भेजी गई थी, जहां से पूछताछ करने के लिए दोनों अधिकारियों को रीवा लाया जा रहा है। ये दोनों अधिकारी जिला सहकारी बैंक मर्यादित रीवा के महाप्रबंधक रह चुके हैं। मुख्य आरोपी रामकृष्ण मिश्रा के बयान के आधार पर सोमवार की सायं अतिरिक्त महाप्रबंधक अमरनाथ पाण्डेय को हिरासत में लेकर देर रात तक एसपी ने पूछताछ की। वहीं दो टीमें भोपाल और छतरपुर भेजी गई थी। छतरपुर में पूर्व जीएम रहे आरके पचौरी के पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने के लिए रीवा लाया जा रहा है। साथ ही व्हीके सिंह परिहार को भी भोपाल में हिरासत में लेने की जानकारी मिली है।