8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी बैंक के दो जीएम पकड़े गए

घोटाले के मुख्य आरोपी ने लिया था नाम

2 min read
Google source verification

Jhalana

image

Suresh Kumar Mishra

Nov 03, 2015

रीवा

जिला सहकारी बैंक के डभौरा ब्रांच में हुए घोटाले में दो पूर्व जीएम भी संदेह के दायरे में आ गए हैं। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भोपाल और छतरपुर पुलिस की टीमें भेजी गई थी, जहां से पूछताछ करने के लिए दोनों अधिकारियों को रीवा लाया जा रहा है। ये दोनों अधिकारी जिला सहकारी बैंक मर्यादित रीवा के महाप्रबंधक रह चुके हैं। मुख्य आरोपी रामकृष्ण मिश्रा के बयान के आधार पर सोमवार की सायं अतिरिक्त महाप्रबंधक अमरनाथ पाण्डेय को हिरासत में लेकर देर रात तक एसपी ने पूछताछ की। वहीं दो टीमें भोपाल और छतरपुर भेजी गई थी। छतरपुर में पूर्व जीएम रहे आरके पचौरी के पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने के लिए रीवा लाया जा रहा है। साथ ही व्हीके सिंह परिहार को भी भोपाल में हिरासत में लेने की जानकारी मिली है।


अफसरों का मिलता था संरक्षण


पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपी रामकृष्ण मिश्रा ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह बैंक मुख्यालय के अधिकारियों की जानकारी में सब कर रहा था। डभौरा ब्रांच का प्रभारी मैनेजर बनाने के लिए भी रुपए देने की बात उसने पुलिस को बताई है। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा है कि संड्रीज एकाउंट में मुख्यालय द्वारा राशि भेजी जाती थी, जिसे वह खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर करता था।


पुलिस वालों का भी लिया नाम


मुख्य आरोपी ने कई पुलिस वालों का भी नाम लिया है। जो रुपए लेकर उसे गिरफ्तार नहीं करने का आश्वासन दे रहे थे। इसमें डभौरा थाने के पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ अफसरों का भी नाम है। पुलिस वालों का नाम आने से अब अफसरों के भी हाथपांव फूलने लगे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि एसपी ने देर रात कुछ पुलिसवालों को तलब कर उनसे भी पूछताछ की है लेकिन अभी खुलासा नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तारी के समय रामकृष्ण के पास मिले रुपयों में भी पुलिसकर्मियों ने हेराफेरी कर दी है, इसकी जांच एसपी आकाश जिंदल स्वयं कर रहे हैं।


मुख्य आरोपी के बयान के बाद बैंक के अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यदि उनके विरुद्ध साक्ष्य मिलते हैं कार्रवाई करेंगे। मामले में जो भी संलिप्त होंगे वह पकड़े जाएंगे।


आकाश जिंदल, एसपी रीवा


ये भी पढ़ें

image