17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी एक्सप्रेस में बम की कॉल, पैकेट मिला तो उड़ गए होश

दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना ने रेलवे पुलिस में हड़कंप  मचा दिया। दिल्ली से डेढ़ बजे रवाना हुई ट्रेन को सूचना मिलते ही साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

2 min read
Google source verification

Jhalana

image

Sarad Asthana

Dec 25, 2015

गाजियाबाद। दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना ने रेलवे पुलिस में हड़कंप मचा दिया। दिल्ली से डेढ़ बजे रवाना हुई ट्रेन को सूचना मिलते ही साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर सारी ट्रेन की तलाशी ली तो ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया। घबराकर सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए। डॉग स्कवॉयड की टीम ने जीआरपीएफ और आरपीएफ के साथ मिलकर पूरे स्टेशन की गहनता से तलाशी ली गई।

bomb

बी 6 में मिला पैकेट

बी 6 कोच में संदिग्ध पैकेट मिलने पर सारे कोच को खाली कराया गया। इसके बाद तुंरत बम स्क्वाय़ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैकेट को खोलकर देखा तो वो खाली मिला। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

bomb

अभिषेक ने दी थी बम की सूचना

जीआरपी प्रभारी राशिद अली ने बताया कि दिल्ली डिब्रूगढ़ इलाहबाद जा रही राजधानी में रेलवे के दिल्ली ऑफिस से बम होने की सूचना मिली। एच-6 और एच-5 बोगी में बम होने की अभिषेक नाम के किसी व्यक्ति ने दिल्ली कंट्रोल रूम को फोन करके इंफॉर्मेंशन दी थी।

bomb

बोगी में मिले खाली कार्टन

बोगी से कुछ खाली कार्टन मिले हैं। बम स्कवॉयड के आने पर पैकेट को खोला गया तो वो खाली मिला। इसके बाद स्टेशन और ट्रेन की डेढ़ घंटे तक तलाशी लेने के बाद अभी ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

यात्रियों में फैली दहशत

ट्रेन में ही सफर कर रहे यात्री क्षितिज चौहान ने बताया कि वो नोएडा की एक कंपनी में काम करते हैं। इलाहाबाद में कंपनी के इंवेट के लिए जा रहे थे। अचानक बम की सूचना मिलते ही वो घबरा गए। उनके मुताबिक इसी तरीके से बाकि यात्रियों में अभी भी दहशत बनी हुई है।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें

image