राजधानी एक्सप्रेस में बम की कॉल, पैकेट मिला तो उड़ गए होश
दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना ने रेलवे पुलिस में हड़कंप मचा दिया। दिल्ली से डेढ़ बजे रवाना हुई ट्रेन को सूचना मिलते ही साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
गाजियाबाद। दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना ने रेलवे पुलिस में हड़कंप मचा दिया। दिल्ली से डेढ़ बजे रवाना हुई ट्रेन को सूचना मिलते ही साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर सारी ट्रेन की तलाशी ली तो ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया। घबराकर सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए। डॉग स्कवॉयड की टीम ने जीआरपीएफ और आरपीएफ के साथ मिलकर पूरे स्टेशन की गहनता से तलाशी ली गई।
बी 6 में मिला पैकेट
बी 6 कोच में संदिग्ध पैकेट मिलने पर सारे कोच को खाली कराया गया। इसके बाद तुंरत बम स्क्वाय़ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैकेट को खोलकर देखा तो वो खाली मिला। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
अभिषेक ने दी थी बम की सूचना
जीआरपी प्रभारी राशिद अली ने बताया कि दिल्ली डिब्रूगढ़ इलाहबाद जा रही राजधानी में रेलवे के दिल्ली ऑफिस से बम होने की सूचना मिली। एच-6 और एच-5 बोगी में बम होने की अभिषेक नाम के किसी व्यक्ति ने दिल्ली कंट्रोल रूम को फोन करके इंफॉर्मेंशन दी थी।
बोगी में मिले खाली कार्टन
बोगी से कुछ खाली कार्टन मिले हैं। बम स्कवॉयड के आने पर पैकेट को खोला गया तो वो खाली मिला। इसके बाद स्टेशन और ट्रेन की डेढ़ घंटे तक तलाशी लेने के बाद अभी ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
यात्रियों में फैली दहशत
ट्रेन में ही सफर कर रहे यात्री क्षितिज चौहान ने बताया कि वो नोएडा की एक कंपनी में काम करते हैं। इलाहाबाद में कंपनी के इंवेट के लिए जा रहे थे। अचानक बम की सूचना मिलते ही वो घबरा गए। उनके मुताबिक इसी तरीके से बाकि यात्रियों में अभी भी दहशत बनी हुई है।