
Holi me Nahi bajega DJ
फैजाबाद .होली के उल्लास में डीजे की धुन पर झूमने वालों के लिए बुरी खबर है इस बार योगी सरकार में डीजे वाले बाबू के पेंच कस दिए गए हैं कि अगर उन्होंने होली पर कहीं डीजे बजाय और हुडदंग हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ,बताते चलें कि पिछले वर्ष होली पर्व के तीन दिन पूर्व ही यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आये थे और पूरे प्रदेश में ज़ोरदार बहुमत मिलने के बाद जमकर डीजे पर केसरिया होली के गाने बजे थे लेकिन साल बीतते ही केसरिया होली का जोश ठंडा पड़ता नज़र आ रहा है और कानून व्यवस्था का हवाला देकर जिला प्रशाशन साफ़ साफ़ कह रहा है कि अगर डीजे बजा तो कार्यवाही के लिए ज़िम्मेदार तैयार रहें . इस आशय में आदेशों एवं नियमो का कड़ाई से पालन करने हेतु जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार व एस0एस0पी0 सुभाष सिंह बघेल ने अपर जिलाधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिए हैं .अधिकारियों ने कहाजहां पम्परागत रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग होता रहा है वहां मात्र एक हार्न या छोटा साउण्ड बाक्स सम्बन्धित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर निर्धारित सीमा के मानक तक बजाया जा सकता है. दोनों अधिकारियों ने बैठक में होली के त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों केटिप्स दिये .जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है उस आदेश के हर बिन्दु को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसका अक्षरशः पालन कराये, उन्होनें कहा कि अभी तक आप लोगो ने शान्ति कमेटी की बैठक न की हो तो गणमान्य एवं प्रभाव शाली व्यक्तियों की बैठक कर उनके मोबाइल नम्बर व सूची अपने पास रखे तथा उसकी कापी क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, सहित उच्चाधिकारी को उपलब्ध कराए.
जिला प्रशाशन के अधिकारियों ने जारी किये सख्त निर्देश छोटा साउंड बाक्स या एक हार्न बजाकर मनाएं उल्लास
पीस कमेटी में नवयुवको को जोड़ेने के निर्देश जिला प्रशाशन ने सम्बंधित अधिकारीयों को दिए हैं ,त्यौहार के दौरान 24 घण्टे अपने मोबाइल पर आने वाले हर काॅल को अवश्य उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं . जिलाधिकारी ने अहा कि सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी, अपने गांव व क्षेत्र का भ्रमण करें तथा गणमान्य नागरिको से अवश्य मिले, होलिका के स्थान को देख ले वहां कोई विवाद तो नही है, होली तक कोई भी अधिकारी अवकाश नही लेगा, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विशेष सर्तकता बरते, यदि उस रास्ते कोई जलूस आदि जाना है तो 3-4 स्टेटिक पुलिस कर्मी तैनात रखें, मादक पदार्थाे के सेवन करने वालो से स्थिति खराब हो सकती है इनसे सख्ती से निपटे, प्रतिबन्धित पेन्ट, रंगो की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के साथ विक्रेता को सचेत करें, नकली व दूषित खोवा व मिठाई के नमूने सील करने, रातों में नकली खोवा न आने पाये इसके लिये खाद्य सुरक्षा से जुड़़े अधिकारियों को दिन व रात्रि में निगरानी करने के साथ छापे डालने के निर्देश दिये गये.बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि आप सभी त्यौहार रजिस्ट्रर का 10-12 का अध्धयन कर लें यदि कहीं कोई विवाद रहा हो तो उसको संज्ञान में लें, ग्राम सुरक्षा समिति का गठन कर सूची का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें. सभी सी0ओ0 व थानाध्यक्ष अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ दो-तीन बार बैठक कर उन्हे ब्रीफ करें कि उन्हें क्या करना है. अपराध एवं गड़बड़ी फैलाने वालो पर सतत् निगरानी रखें, उन्हें पाबन्द भी करें हेलमेट बाडी प्रोडेक्टर, डण्डा, टार्च व एनाउन्स सिस्टम अपने पास रखें, छोटी सी छोटी घटना को संज्ञान में लेकर उस घटना स्थल पर अवश्य पहुंचे तथा अपने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करायें.
Published on:
21 Feb 2018 10:35 am

बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
