
Dr Ram Manohar Lohia Awadh University
फैजाबाद : फैजाबाद के प्रसिद्द डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नाम में परिवर्तन होने वाला है . विश्वविद्यालय में अब तक राममनोहर लोहिया के नाम में राम और मनोहर शब्द को अलग अलग लिखा जाता था, पिछले दिनों जब विश्वविद्यालय में राममनोहर लोहिया के जीवन पर आयोजित एक व्याख्यान के दौरान कुछ विद्वानों ने कुलपति को इसकी जानकारी दी तो तत्काल विश्वविद्यालय ने इसकी जांच करने का आदेश दे दिया जिसके बाद अब विश्वविद्यालय का नाम बदलने की प्राक्रिया अपनाई है . बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में स्थित राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का नाम अब तक गलत लिखा जाता रहा . विश्वविद्यालय के कुलपति प्रफेसर मनोज दीक्षित द्वारा जारी आदेश में अब विश्वविद्यालय के नाम में संशोधन की दिशा में काम शुरू किया गया है .
आज तक किसी राजनैतिक दल ने भी नहीं दिया ध्यान सिर्फ लोहिया के विचारों को आत्मसात करने का दावा दस्तावेजों के परीक्षण के बाद सामने आई खामी
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने भारत सरकार द्वारा जारी लोहिया पर डाक टिकट और अन्य दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद राम और मनोहर शब्दों को एक साथ लिखना ही सही पाया गया . इस बात की स्पष्टता होने के तुरंत बाद नाम संशोधन करने के निर्देश दिए गए . इसके बाद विश्वविद्यालय ने सभी विभागों और संबद्ध 633 डिग्री कॉलेजों को दस्तावेजों में संशोधित नाम जारी करने की दिशा में सर्कुलर जारी किया .बताते चलें कि विश्वविद्यालय की इमारतों, डिग्रियों, अंकपत्रों और अन्य दस्तावेजों में नाम के संशोधन के लिए आदेश जारी किए गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि वर्षों से विश्वविद्यालय मे राममनोहर लोहिया का त्रुटिपूर्ण नाम लिखा जा रहा था लेकिन उनके नाम पर राजनीति करने वाले तमाम दलों ने इसपर कभी ध्यान नहीं दिया . फिलहाल अभी इस चूक को पकड़ लिया गया है और आगे से इसके सुधार के लिए निर्देश जारी किये जा रहे है .
Published on:
18 Jul 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
