29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली में हुड़दंग की आशंका से चौकन्ना हुआ प्रशाशन तैनात की गयी अफसरों की फौज

अयोध्या फैजाबाद पहले से ही रहा है बेहद संवेदनशील शहर होली के रंग में न पड़े भंग इसके लिए सतर्क हुआ प्रशाशन

2 min read
Google source verification
Security will remain strict in Holi 2018 in faizabad

फैजाबाद . आगामी 1 मार्च को होलिका दहन और 2 मार्च को होली के पर्व के मद्देनज़र फैजाबाद में जिला प्रशाशन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं .पूर्व के वर्षों में होली के पर्व के दौरान छोटी छोटी बातों को लेकर हुई घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए फैजाबाद जिला प्रशाशन पूरी तरह से अलर्ट नज़र आ रहा है . किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर स्थिति से निपटने और राहत बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन ने 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं जो पुलिस बल के साथ होली के त्यौहार के दौरान अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखेंगे . यही नहीं शहर के सभी चौराहों पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात होंगे. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने पर लगाए गए प्रतिबंध का असर इस साल होली में भी देखने को मिलेगा और होली में DJ बजाने को लेकर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है . किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 7 अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को आरक्षित रखा गया है. जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियां होली तक रद्द कर दी गई है.

अयोध्या फैजाबाद पहले से ही रहा है बेहद संवेदनशील शहर होली के रंग में न पड़े भंग इसके लिए सतर्क हुआ प्रशाशन

पूर्व से ही संवेदनशील अयोध्या फैजाबाद में होली के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला प्रशासन को आशंका है कि अयोध्या फैजाबाद में होली के दौरान हुड़दंग हो सकता है जिसको लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं इसके साथ ही 7 अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को आरक्षित रखा गया है ताकि किसी भी विषम परिस्थितियों में उनको तैनात किया जा सके. इसी के साथ शहर के सभी चौराहों पर पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी को भी तैनात किया जा रहा है ताकि वे होली की हुड़दंग व उसकी की गतिविधियों पर नजर रख सकें. होली में DJ बजाने को लेकर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिलाधिकारी ने होली पर हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं और आगाह भी किया है कि होली खेलने वाले लोग शांतिपूर्ण होली खेले और हुड़दंग ना मचाएं. जिलाधिकारी ने अपील की कि लोग परंपरागत होली खेले किसी गैर समुदाय पर रंग ना डालें किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाएं और ना ही होली में रासायनिक पदार्थ व कीचड़ का प्रयोग करें.

Story Loader