
Sena Bharti Mela Faizabad
फैजाबाद . देश की सीमा पर वतन की रखवाली करने का जज्बा लेकर भारतीय सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को सेना भर्ती मेले के लिए अब कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा . फैजाबाद में आगामी 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलने वाली सेना भर्ती की तारीखों में परिवर्तन किया गया है .अब यह सेना भर्ती 6 नवंबर 2017 से शुरू होकर 20 नवंबर 2017 तक 14 दिनों तक चलेगी . आपको बता दें की सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के तहत आने वाले 13 जनपदों में सुल्तानपुर , सिद्धार्थ नगर , संत कबीर नगर , रायबरेली , प्रतापगढ़ , महाराजगंज , इलाहाबाद ,अंबेडकरनगर , अमेठी , बस्ती , फैजाबाद , कौशांबी , कुशीनगर , महाराजगंज जनपद के युवा इस सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे . बताते चलें कि इस सेना भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है और दिन रात पसीना भी बहाया है , बीते दशक में बड़े पैमाने पर युवाओं ने सेना में जाकर देश सेवा को अपना लक्ष्य बनाया है .
रजिस्ट्रेशन की डेट में भी हुआ परिवर्तन अब 9 अक्टूबर तक सेना भर्ती मेले के लिए होगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण के लिए आधार कार्ड संख्या लिंक करवाना बेहद अनिवार्य होगा . सेना भर्ती में शामिल होने के इच्छुक जो भी अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड पंजीकरण के साथ लिंक नहीं करवाएगा वह अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाएगा ,इस स्थिति में वह सेना भर्ती मेले का हिस्सा नहीं बन पायेगा .इस असुविधा से बचने के लिए सेना के अधिकारियों ने यह सूचना दी है कि जिन अभ्यर्थियों को इस सेना भर्ती रैली में शामिल होना है वह अपने पंजीकरण के लिए आधार कार्ड संख्या जरूर लिंक करवाएं . इच्छुक अभ्यर्थी www.joinindianarmy..nic.in पर जाकर अभी आने वाले 9 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं . फैजाबाद में कैंटोमेंट क्षेत्र में इस विशाल सेना भर्ती रैली के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं .
Published on:
23 Sept 2017 10:38 am

बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
