scriptऑनलाइन ठगों से फतेहपुर पुलिस ने वापस कराए 6 लाख से अधिक रुपए, रुपए पाकर खिले चेहरे | Patrika News
फतेहपुर

ऑनलाइन ठगों से फतेहपुर पुलिस ने वापस कराए 6 लाख से अधिक रुपए, रुपए पाकर खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के साइबर सेल पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए ठगों से 6 लाख से अधिक रुपए वापस करवाए। क्षेत्राधिकारी साइबर सेल होरी लाल सिंह ने बताया कि इन लोगों के साथ इस तरह हुआ था फ्राड..

फतेहपुरMay 08, 2024 / 04:50 pm

Pravin Kumar

Cyber Crime Police Fatehpur
Fatehpur News: फतेहपुर में साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के 6 लाख से अधिक रुपए पुलिस ने वापस कर दिए, अपने पैसे वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए और लोगो ने पुलिस को धन्यवाद दिया, सीओ साइबर सेल होरीलाल सिंह ने बताया कि अलग-अलग जगह से साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के रुपए वापस कराए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के शिकार तीन पीड़ितों के 6 लाख 13 हजार 58 रूपये की धनराशि आवेदकों के बैंक खाते में वापस कराई गई है। बता दें कि अनुराग उत्तम ने बताया कि आनलाइन ट्रेडिंग करने की बात बताकर आवेदक से नौ लाख चौतीस हजार रूपया आनलाइन माध्यम से ट्रांसफर करा लिये गये व कोई लाभ नही दिया। वहीं इसी तरह विकास सोनी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें काल करके उनके खाते से 25058 रूपये ट्रांसफर कर लिये गये। तो हरिओम सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे काल करके उनके क्रेडिट कार्ड से पचहत्तर हजार रूपये ट्रांसफर कर लिये गये। साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंक के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये 24000 रूपये सकुशल आवेदक उपरोक्त के क्रेडिट कार्ड में खाते में वापस कराया गया है।

Hindi News/ Fatehpur / ऑनलाइन ठगों से फतेहपुर पुलिस ने वापस कराए 6 लाख से अधिक रुपए, रुपए पाकर खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो