scriptधनतेरस पर इस मंत्र को बोलते हुए 13 दीपक जलाकर घर में इस जगर रख दें, मिलेगी मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन | Dhanteras 2019 : kuber mantra jaap upay in hindi | Patrika News
त्योहार

धनतेरस पर इस मंत्र को बोलते हुए 13 दीपक जलाकर घर में इस जगर रख दें, मिलेगी मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन

Dhanteras : 2019 kuber mantra jaap upay : धनतेरस पर इस मंत्र को बोलते हुए दीपक जलाकर घर में इस जगर रख दें, मिलेगी मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन

भोपालOct 23, 2019 / 10:59 am

Shyam

धनतेरस पर इस मंत्र को बोलते हुए दीपक जलाकर घर में इस जगर रख दें, मिलेगी मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन

धनतेरस पर इस मंत्र को बोलते हुए दीपक जलाकर घर में इस जगर रख दें, मिलेगी मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन

साल 2019 में धनतेरस का पर्व शुक्रवार 25 अक्टूबर को है, इस दिन धनपति कुबेर भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है। धनतेरस को विधि विधान से कुबेर देव के साथ माता लक्ष्मी का पूजन करने के बाद इस मंत्र का उच्चारण करते हुए 13 दीपकों को घर में इस जगह जलाकर रख दें। ऐसा करने से मनचाही सुख समृद्धि मिलने से कई भी शक्ति नहीं रोक पाएगी। जानें 13 दीपक किस चीज के बनाकर जलाना है।

 

दीपावली के दिन घर की महिला कर लें ये उपाय, आजीवन नहीं रहेगी किसी चीज की कमी

 

धनतेरस के दिन कुबेर एवं माता लक्ष्मीपूजन का विधिवत पूजन करने के तिजोरी के दरवाजे पर सिंदूर में घी मिलाकर स्वास्तिक- ऊँ कुबेराय नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए बनाने के बाद पंचोपचार पूजन (रोली, चावल, धूप, दीप व नैवेद्य से) करें। पूजन के बाद नीचे दिये मंत्र का उच्चारण करते हुए हाथ जोड़कर प्रार्थना करें-

ऊँ कुबेर त्वं धनाधीश गृहे ते कमला स्थिता।
तां देवीं प्रेषयाशु त्वं मद्गृहे ते नमो नम:।।

अर्थात- हे धनाधीश कुबेर तुम्हारे घर में राजश्री के रूप में कमला (लक्ष्मी) निवास करती हैं, मेरे द्वारा तुम्हारी पूजा से प्रसन्न होकर वही देवी मेरे घर में भी निवास करें।

 

धनतेरस 2019 : धन्वंतरि पूजा के बाद कर लें ये स्तुति, बनेंगे सारे काम

 

घर में ही 13 दीपक बनाकर ऐसे करें उपाय

धनतेरस के दिन सूर्यास्त होने के तुरंत बाद आटे के 13 दीपक बनाकर उनमें गाय का घी डालकर लाल कलावा की बत्ती लगाकर जला लें। अब इन सभी दीपकों का सिंदूर लगाकर पूजन करें। पूजन के बाद सभी दीपकों को घर के मुख्य दरवाजे को दोनों तरफ 6 – 6 दीपक जलादें, एवं तेरवें दीपक को घर आंगन की तुलसी में जलाकर रखें। इस दिन ऐसा करने से धन कुबेर प्रसन्न होकर मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन प्राप्ति की मनोकामना पूरी करते हैं।

 

दीपावली को नवग्रहों की ऐसी करें पूजा, जीवन की समस्त बाधाएं हो जाएगी दूर

 

दीपक जलाने के बाद एक लाल थैली में पांच हल्दी की गांठें, साबुत धनिया, कमलगट्टा, अक्षत, दूर्वा और सिक्के रखकर थैली को तिजोरी में रख दें, एवं कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए इन दोनों सिद्ध मंत्रों का जप 501 बार मोती, लाल चंदन या तुलसी की माला से करें।

1- ॐ वैश्रवणाय स्वाहा।।

2- ॐ श्रीं, ऊँ ह्रीं श्रीं, ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:।।

**********

धनतेरस पर इस मंत्र को बोलते हुए दीपक जलाकर घर में इस जगर रख दें, मिलेगी मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / धनतेरस पर इस मंत्र को बोलते हुए 13 दीपक जलाकर घर में इस जगर रख दें, मिलेगी मनचाही सुख समृद्धि और अपार धन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो