scriptAtal Pension Yojana के प्रीमियम में होगा बदलाव, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा | Atal Pension Yojana premium can be changed at any time now | Patrika News
कारोबार

Atal Pension Yojana के प्रीमियम में होगा बदलाव, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के तहत खाताधारक अगर अपने प्रीमियम की राशि में बदलाव करना चाहते हैं
Atal Pension Yojana के नियमों में होगा बदलाव
अटल पेंशन योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक रजिस्‍टर्ड हैं

नई दिल्लीJul 07, 2020 / 06:40 pm

Pragati Bajpai

atal pension yojana

atal pension yojana

नई दिल्ली: कम आय वाले ( LIG ) और अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर ( Unorganised Sector ) में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) निकाली थी। सरकार की ये स्कीम लोगों के बीच काफी पापुलर है लेकिन अब सरकार इसमें एक बड़ा बजलाव करने जा रही है ।

Unitech Promoter संजय चंद्रा को Supreme Court ने दी बेल, 3 साल से जेल मे थे चंद्रा

प्रीमियम में कर सकेंगे बदलाव-

दरअसल अटल पेंशन योजना के तहत खाताधारक अगर अपने प्रीमियम की राशि में बदलाव करना चाहते हैं तो वो ऐसा साल भर में कभी भी कर सकते हैं। PFRDA के मुताबिक इस व्यवस्था में APY अंशधारक अपनी आय ( Income) और एपीवाई प्रीमियम में बदलाव कर सकेंगे। संगठन उनकी रिक्वेस्ट पर कभी भी विचार कर सकता है। पहले खाताधारक सिर्फ अरैल के महीने में ही ऐसा कर सकते थे । वैसे तो Atal Pension Yojna ( APY) के तहत किसी भी इंसान को मैक्सिमम 5000 रुपये मंथली यानी 60 हजार रुपये सालाना ही मिल सकते है। आपको मालूम हो कि अटल पेंशन योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक रजिस्‍टर्ड हैं।

लॉकडाउन में फंसे 200 Infosys कर्मचारियों की वतन वापसी, कपनी ने चार्टर्ड प्लेन का किया इंतजाम

जुलाई से लागू हुआ है ऑटो डेबिट नियम-

‘अटल पेंशन योजना’ ( Atal Pension Yojana ) में ऑटो डेबिट से छूट की मियाद 30 जून को खत्म हो गई है। जिसका मतलब है कि जुलाई से इस योजना में निवेश करने वालों के अकाउंट से ऑटो डेबिट एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। सरकार ने जून तक के लिए इस योजना की ऑटो डेबिट की शर्त खत्म( CHANGES IN ATAL PENSION YOJANA ) कर दी थी क्योंकि इस योजना के तहत लाभ उठाने वाले ज्यादातर लोग निचले और असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अब इस महीने यानि जुलाई से इस योजना के खाताधारकों से इस योजना के लिए जाने वाली किस्त एक बार फिर से कटनी शुरू हो जाएगी

Home / Business / Atal Pension Yojana के प्रीमियम में होगा बदलाव, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो