scriptदेश में पहली बार शनिवार को पेश हो सकता देश का पूर्ण बजट | Budget 2020 can be presented on Saturday first time in the country | Patrika News
कारोबार

देश में पहली बार शनिवार को पेश हो सकता देश का पूर्ण बजट

बजट 2020 1 फरवरी को हो सकता है पेश
आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को होने की संभावना

Dec 14, 2019 / 03:38 pm

Saurabh Sharma

nirmala-sitharaman-l.jpg

Budget 2020 can be presented on Saturday first time in the country

नई दिल्ली। वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट ( budget 2020 ) एक फरवरी को पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण ( economic survey ) 31 जनवरी को होने की संभावना है। वित्त मंत्रालय ( finance ministry ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मोदी सरकार ( Modi govt ) के दूसरे कार्यकाल में पांच जुलाई को पेश किए गए आम बजट से एक दिन पहले चार जुलाई को हुए आर्थिक सर्वेक्षण 2019 में कहा गया था, “भारत को 2030 तक 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था ( 10 trillion dollar economy ) बनने की आवश्यकता है।
भारत को अपने सकल घरेलू उत्पाद का सात से आठ फीसदी सालाना बुनियादी ढांचे पर खर्च करने की जरूरत है, जो 2030 तक 10 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”

यह भी पढ़ेंः- आम्रपाली के होमबायर्स ने की महेंद्र सिंह धोनी से 42 करोड़ रुपए वसूलने की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला

यह 2015-16 के बाद पहली बार होगा, जब बजट शनिवार को पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से शुक्रवार को पूछा गया कि क्या सरकार फरवरी के पहले दिन बजट पेश करने की परंपरा के साथ जाएगी, या इसमें कोई बदलाव हो सकता है, क्योंकि एक फरवरी को शनिवार है, जोकि एक गैर-कार्य दिवस है। इस पर जोशी ने कहा, “परंपरा जारी रहेगी।”
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में शुरू हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, पहली बार मोबाइल एवं टैब पर लिया जाएगा डाटा

फरवरी की शुरुआत में बजट पेश करने के पीछे का कारण 31 मार्च तक बजटीय प्रक्रिया को पूरा करना होता है, ताकि 12 महीने के लिए खर्च की कवायद एक अप्रैल से ही शुरू हो सके।

Home / Business / देश में पहली बार शनिवार को पेश हो सकता देश का पूर्ण बजट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो