scriptसोना 150 रुपए चमककर ढाई सप्ताह की ऊंचाई पर | Gold price jumps one hundred and fifty rupee | Patrika News
फाइनेंस

सोना 150 रुपए चमककर ढाई सप्ताह की ऊंचाई पर

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन चमककर 150 रुपए की बढ़त के साथ ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 28,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

Dec 30, 2016 / 08:26 pm

आलोक कुमार

Gold

Gold



नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन चमककर 150 रुपए की बढ़त के साथ ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 28,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। लंदन में सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1,160.42 डॉलर प्रति औंस पर रहा। गत दिवस इसमें बड़ी तेज देखी गई थी। सप्ताह के दौरान अब तक यह 2.5 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.1 डॉलर की बढ़त के साथ 1,159.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

स्थानीय बाजार में लगातार चौथे दिन सोने में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए की छलांग लगाकर 12 दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर 28,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही मजबूत होकर 28,350 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,000 रुपए पर स्थिर रही। सुस्त मांग तथा वैश्विक स्तर पर मामूली बदलाव के बीच चांदी में टिकाव रहा।

डॉलर में गिरावट का असर

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर में गिरावट तथा मांग में मामूली वृद्धि से सोने को बल मिला है। साल की पहली तीन तिमाहियों में आर्थिक एवं राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल में सोने में तेज बढ़ोतरी देखी गई थी। नवंबर में इसमें एकाएक गिरावट आई, लेकिन उसके बाद भी इस साल यह करीब नौ प्रतिशत की बढ़त में रहा है। चार साल में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत हुआ है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की मामूली तेजी के साथ 16.19 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Hindi News/ Business / Finance / सोना 150 रुपए चमककर ढाई सप्ताह की ऊंचाई पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो