scriptHDFC BANK का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 5006 करोड़ हुआ | HDFC bank profit rose by 21 percent in september quarter | Patrika News
फाइनेंस

HDFC BANK का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 5006 करोड़ हुआ

सितंबर तिमाही में देश की बड़ी निजी बैंको में शुमार एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 5006 करोड़ रुपए हो गया है।

Oct 20, 2018 / 05:03 pm

manish ranjan

hdfc

HDFC BANK का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 5006 करोड़ हुआ

नई दिल्ली। सितंबर तिमाही में देश की बड़ी निजी बैंको में शुमार एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 5006 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही ने बैंक का मुनाफा 4,151 करोड़ रहा था। हालांकि बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि इस दौरान बैंक का मुनाफा 5033 करोड़ रुपए रहेगा। वहीं इस दौरान एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 20.6% की बढ़ोतरी के साथ 11,763.4 करोड़ रुपये रही। साथ ही ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 10 आधार अंकों की बढ़त के साथ 4.3% रहा।
प्रोविजनिंग में भी बढ़ोत्तरी
एचडीएफसी बैंक के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय साल दर साल आधार पर ही 23.3% की बढ़त के साथ 1,819.96 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.43% से घट कर 0.40% रह गया। इसके अलावा बैंक के पूँजी पर्याप्तता अनुपात में सुधार हुआ है। एचडीएफसी बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 15.1% से बढ़ कर 17.1% हो गया।
कुल आमदनी में भी बढ़त

सितंबर तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की कुल आमदनी 21.2% अधिक 28,215.2 करोड़ रुपये, गैर-ब्याज आमदनी 11.4% की बढ़त के साथ 4,015.6 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग लाभ 21.3% अधिक 9,479.95 करोड़ रुपये रही है। वहीं बैंक की बैंक की कुल जमा 20.9% वृद्धि के साथ 8,33,364 करोड़ रुपये और सीएएसए जमा 18.3% बढ़ी। इनमें बचत खाता जमाएँ 18.7% अधिक 2,34,568 करोड़ रुपये और चालू खाता जमाएँ 17.7% की वृद्धि के साथ 1,15,131 करोड़ रुपये की रही।

Hindi News/ Business / Finance / HDFC BANK का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 5006 करोड़ हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो