3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

No video available

Video :नवल सागर झील में श्रमवीरों ने बहाया पसीना ने झील का निखरा रूप

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान में समर्पित लोगों का कारवां रविवार को शहर के बालचंद पाड़ा क्षेत्र में संरक्षित जल सुरक्षित कल की थीम के साथ नवल सागर झील के तटों व तलहटी की सफाई के लिए उतरा।

Google source verification

Bundi News, Bundi Rajasthan News, Shramveer, Shramdaan, Garbage, Dirt, Amrit Jalam Abhiyan राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान में समर्पित लोगों का कारवां रविवार को शहर के बालचंद पाड़ा क्षेत्र में संरक्षित जल सुरक्षित कल की थीम के साथ नवल सागर झील के तटों व तलहटी की सफाई के लिए उतरा।

युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने आगे बढक़र अभियान में अहम भूमिका निभाई। रविवार अल सुबह से ही सामाजिक कार्यकर्ता जुटने लगे। सुबह साढ़े छह से लेकर 8.30 बजे तक चले श्रमदान से झील के किनारे गंदगी से अटी पड़ी सीढिय़ों को महिलाओं ने तो नवलेश्वर महादेव मंदिर के पीछे भरी पॉलिथीन की गंदगी को पुलिस के जवानों श्रमवीरों ने निकाल कर एकत्रित किया।वहीं, झील स्थित महादेव मंदिर के चारो ओर क्षेत्र के लोगों द्वारा फेके गए घर के कूड़े कचरे को होमगार्ड के जवानों ने कड़ी धूप में पसीना बहाकर एकत्र कर दिया। अभियान में करीब पांच ट्रॉली कचरा निकाला गया।

जल संरक्षण की कामना के साथ किया पूजन से शुभारंभ
मुद्गल ज्योतिष संस्थान के आचार्य विनोद कुमार गौतम ने आध्यात्मिक मंत्र व श्लोकों के साथ मंगलाचार, स्वस्तिवाचन व वरुण देव पूजन करवाकर विधिवत अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर पत्रिका के जन कल्याणकारी अभियानों की अनवरत सफलता, विश्व शांति व जनकल्याण के साथ जल स्रोतों के संरक्षण व जिले में अच्छी बारिश की मंगलकामना की तथा उपस्थित लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया।

सहभागिता का संदेश दिया
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने स्वयं अभियान में पहुंचकर श्रमदान किया व स्वच्छता अभियान से जुडक़र आमजन को सामुदायिक विकास कार्यों में सहभागिता का संदेश दिया।भीषण ग्रीष्मकाल में जल स्रोतों की सफाई संरक्षण एवं देखरेख के साथ जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में यह अभियान एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर सीङ्क्षलग नवरत्न कोली कहा कि आमजन इन अभियानों से जुडक़र इनकी मूल भावना को आत्मसात करें व स्थानीय विकास में सहभागी बने। अभियान में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पॉलिथीन से भरी झील की तलहटी को देखकर ङ्क्षचता प्रकट की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यदि प्रदूषण बढ़ता रहा तो भूमिगत जल एकत्र नहीं हो पाएगा और एक दिन पानी विलुप्त हो जाएगा।

देखते ही देखते घाट हुआ साफ-सुथरा
झील में पर जहां-तहां बिखरी गंदगी-कचरे, भारी मात्रा में पॉलिथीन, पाउच, बोतलों, पुराने कपड़े, अपशिष्ट सामग्री को उठाकर एकत्र किया। इस मुहिम में उम्रदराज बुजुर्गों ने भी लडख़ड़ाते कदमों से भी पहुंचकर श्रमदान किया।पावड़ा, तगारी,झाड़ू लेकर गज लक्ष्मी मंदिर के पीछे से लेकर तट तक बिना रुके व थके सेवा भावी कर्मियों ने बिखरे कचरा-पन्नी व कचरे को एकत्रित किया। इस अभियान के बाद समूचा क्षेत्र साफ-सुथरा नजर आने लगा।

सफाई अभियान में ये बने भागीरथ
अमृतं जलम् अभियान में सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक, सुशील मेहता, डॉ सर्वेश तिवारी, मनीष सिसोदिया, वरिष्ठ नागरिकों के अग्रज दल के लीडर देव प्रकाश ओझा, अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर, सदस्य महावीर सेन, नरेंद्र शर्मा, यशवंत टेलर व हंसराज चौधरी, नैना सैनी, नेहा नामा, कनक राठौर, ममता सैनी व गगनदीप ङ्क्षसह, महेश क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी सचिव नारायण मंडोवरा, पुलिस विभाग के भारत ङ्क्षसह, पुलिस विभाग के आरआई रमेश चंद के नेतृत्व में पुलिस होमगार्ड जवान, स्वच्छता निरीक्षक राजेंद्र हाडा, सहायक अभियंता दिनेश मीणा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मोनिका जीनगर, मेट गायत्री श्रृंगी, ज्योति, इंद्रा प्रजापत, नवनीत खरेडिया, कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा, तनवीर चोपड़ा , मुकेश मूंदड़ा ,नीरज राठौड़, राशन डीलर एसोशियन के नवनीत, भीमराज,आशीष शर्मा माइकल, रोवर आतिश वर्मा अभियान के भागीरथ बने। स्वच्छता कार्य में जुटे श्रम वीरों का शीतल पेय जल, जूस, छाछ व अल्पाहार के अनवरत पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्धन किया।