script12 महीने होती है डेयरी से कमाई, बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी करेगी मदद | how to get loan for Dair business read the process of MUDRA Scheme | Patrika News
कारोबार

12 महीने होती है डेयरी से कमाई, बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी करेगी मदद

Dairy Business में होती है मोटी कमाई
कुल लागत का 70फीसदी तर मिल सकता है लोन
PM Mudra scheme के तहत सरकार डेयरी किसानों की कर रही है मदद

Aug 04, 2020 / 05:12 pm

Pragati Bajpai

dairy_business

dairy_business

नई दिल्ली: दूध-दही यानि डेयरी उद्योग ( Dairy Business ) का काम ऐसा है कि ये हर महीने चलता है। सर्दी, गर्मी और बारिश ही नहीं कोरोना जैस संकट में भी ये धंधा मंदा नहीं हुआ । मतलब इसकी मांग लगातार बनी रही। वहीं नार्मल कंडीशन में भी दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स ( Dairy Products ) की मांग लगातार बनी रहती है। तो अगर आप भी कोई नया धंधा शुरू करना चाहते हैं तो डेयरी उद्योग पर विचार कर सकते हैं। सरकार की मुद्रा ( Mudra Scheme ) स्कीम के तहत आप डेयरी प्रोडक्ट की मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगा सकते हैं। सरकार डेयरी बिजनेस के लिए आपकी अच्छी खासी मदद देगी।

केंद्र सरकार ने डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम ( Dairy Entrepreneurship development Scheme- DEDS) चलाई हुई है। इस योजना के तहत पशुपालन करने वाले व्यक्ति को कुल प्रोजेक्ट लागत पर 33.33 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। DEDS के तहत आप मात्र 10 फीसदी रकम के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वैसे सरकार मुद्रा स्कीम के माध्यम से भी डेयरी बिजनेस के लिए मदद दे रही है। और आज हम आपको मुद्रा स्कीम के तहत मिलने वाली मदद के बारे में बताएंगे।

शशिधर जगदीशन लेंगे HDFC Bank में आदित्य पुरी की जगह, जानें इनके बारे में सबकुछ

कितनी मदद करेगी सरकार- Mudra loan Yojna के तहत सरकार छोटे उद्मियों को बिजनेस शुर करने के लिए मदद करती है और इसमें डेयरी उद्योग भी शामिल है । अगर आप 16 लाख का प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 5 लाख रुपए की जरूरत होगी क्योंकि सरकार 70 फीसदी तक लोन सरकार दे देगी । डेयरी प्रोडक्ट्स ( Dairy Products ) में आप फ्लेवर मिल्‍क, दही, बटर मिल्‍क और घी बनाकर बेच सकते हैं।

इंफ्रास्ट्क्चर है बेहद जरूरी- डेयरी उद्योग ( dairy Business ) के लिए आपके पास 1000 स्कवायर फीट की जगह होनी चाहिए। 500 स्कवायर फीट की जगह प्रोसेसिंग एरिया बनाने के लिए, 150 स्कवायर फीट रेफ्रिजरेशन रूम, वाशिंग एरिया 150 स्कवायर फुट, ऑफिस स्पेस 100 वर्ग फुट और टॉयलेट के लिए भी कुछ जगह चाहिए होगी ।

अगले 2 साल के लिए Best Agrolife Ltd ने बनाया लक्ष्य, 1517 करोड़ रूपए कमाने का करेगी प्रयास

कितना होगा फायदा- प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम ( Mudra Loan ) के प्रोजेक्ट प्रोफाइल के मुताबिक एक साल में आप लगभग 75 हजार लीटर फ्लेवर मिल्क सेल कर सकते हैं, इसके अलावा लगभग 36 हजार लीटर दही, बटर मिल्क 90 हजार लीटर और 4500 किलोग्राम घी बना कर सेल कर सकते हैं। इससे आप लगभग 82.50 लाख रुपए का टर्नओवर हो जाएगा। जिसमें आपको लगभग 74 लाख रूपए की कॉस्टिंग होगी जबकि 14 फीसदी ब्याज निकालने के बाद भी आपको लगभग 8ललाख की बचत हो सकती है।

Home / Business / 12 महीने होती है डेयरी से कमाई, बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी करेगी मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो