scriptदेश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब | pmjdy scheme deposite reached near about 1 lakh crore | Patrika News
फाइनेंस

देश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब

जनधन खातों के बैंलेंस में हो रही बढ़ोतरी
खाताधारकों को पसंद आ रही मोदी सरकार की योजना
3 अप्रैल को खातों का बैलेंस 97 हजार 665 करोड़ रुपए था

Apr 22, 2019 / 10:19 am

Shivani Sharma

pmjdy

देश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों में बैंकिंग की आदतों को विकसित करने के लिए सभी को जनधन खाते खोलने के लिए प्रेरित किया था, जिसमें देश के करोड़ों लोगों ने जनधन खाते खुलवाए थे और मोदी सरकार की सरकारी योजनाओं का फायदा उठाया था। सरकार के डेटा के मुताबिक 3 अप्रैल को खातों का बैलेंस 97 हजार 665 करोड़ रुपए था। जबकि उससे एक सप्ताह पहले यानी 27 मार्च को खातों का बैलेंस 96 हजार 107 करोड़ रुपए था।


देश में 35.39 करोड़ जनधन खाते हैं

आपको बता दें कि मोदी सरकार की इस मुहिम में देश के करोड़ों लोगों ने उनका साथ दिया, जिसके कारण इन खातों के बैलेंस में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने जनधन योजना पांच साल पहले शुरू की थी। देश में जिस तेजी से इन खातों के बैलेंस में बढ़ोतरी हो रही है। उसको देखकर समझ आ रहा है कि लोगों में इसको लेकर काफी लोकप्रियता है और जल्दी इनका बैलेंस एक लाख करोड़ रुपए पहुंच जाएगा। अभी देशभर में कुल 35.39 करोड़ जनधन खाते हैं।


ये भी पढ़ें: देश को साफ करने के लिए खर्च करने होंगे सालाना 34 हजार करोड़, जानिए कैसे?


28 अगस्त 2014 में लॉन्च की थी योजना

प्रधानमंत्री जनधन योजना 28 अगस्त 2014 को लॉन्च की गई थी और इन खातों का मुख्य उद्देश्य देश के लोगों में बैंकिंग की आदतों को बढ़ावा देना था। सूत्रों का कहना है कि अभी तक 27.89 करोड़ खाताधारकों को रुपे डेबिट कार्ड दिए जा चुके हैं।


सरकार ने बढ़ाई इंश्योरेंस कवर की सीमा

इस योजना की प्रगति को देखते हुए सरकार ने एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को एक लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दिया था, जिससे लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा कवर मिल सके, लेकिन यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए है, जिनके खाते 28 अगस्त 2018 के बाद खुले थे। इसके साथ ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। इस योजना में 50 फीसदी खाताधारक महिलाएं हैं। जबकि 59 फीसदी खाते ग्रामीण इलाकों में खोले गए हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News/ Business / Finance / देश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो