scriptफिरोजाबाद में निर्धन, निराश्रित, बुजुर्ग, महिलाओं और विकलांगों को अब मिलेगी निश्शुल्क कानूनी सलाह, पढ़िए ये खबर | Poor and handicapped will now get free legal advice in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में निर्धन, निराश्रित, बुजुर्ग, महिलाओं और विकलांगों को अब मिलेगी निश्शुल्क कानूनी सलाह, पढ़िए ये खबर

— फिरोजाबाद में हुआ लीगल सलाहकार सेल का गठन, गरीबों की हर संभव होगी मदद।— लोक नागरिक कल्याण समिति की बैठक में हुआ लीगल सलाहकार सेल का गठन।

फिरोजाबादOct 08, 2019 / 06:06 pm

अमित शर्मा

legal advisor

legal advisor

फिरोजाबाद। कानूनी पेंच में फंसा गरीब आत्महत्या कर लेता है, बुजुर्ग कोर्ट—कचहरी की सीढ़ियों पर चढ़कर दम तोड़ देता है तो विधवा न्याय के लिए दर—दर की ठोकरें खाने को विवश होती हैं लेकिन अब ऐसे लोगों को कानूनी सलाह के लिए दर—दर की ठोकरें नहीं खानी होंगी। फिरोजाबाद में लीगल सलाहकार सेल का गठन किया गया है। जहां गरीबों को निश्शुल्क कानूनी सलाह मिल सकेगी।
बैठक में हुआ गठन
लोक नागरिक कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन सीआर गुरुकुल में किया गया। बैठक में गरीब, निराश्रित, महिलाओं, विकलांगों, बुजुर्गों की कानून मदद के लिए लीगल सलाहकार सेल का गठन किया गया। लीगल सलाहकार सेल में उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता राजबहादुर यादव एडवोकेट, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सुनील सिंह एडवोकेट, कमलेंद्र मौर्य एडवोकेट, रघुराज कुशवाहा एडवोकेट, साजिया परवीन एडवोकेट, जनपद न्यायालय के अधिवक्ता अरुण शर्मा एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह कुशवाह एडवोकेट, ब्रह्मचारी यादव एडवोकेट, शिवशंकर गुप्ता एडवोकेट, धर्म सिंह यादव एडवोकेट, रमेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, रमेश चंद्र कुशवाहा एडवोकेट, संतोष कुशवाहा एडवोकेट, तूलिका अग्रवाल एडवोकेट, शिव शंकर दुबे एडवोकेट, लियाकत अली एडवोकेट, प्रदीप शर्मा दुर्गेश जैन एडवोकेट,नरेश बाबू राठौर एडवोकेट, शैलेंद्र शर्मा एडवोकेट, आरती गुप्ता एडवोकेट, रानी राठौर एडवोकेट, शिल्पी गोयल राहुल कुमार एडवोकेट को शामिल किया गया है|

इस मौके पर अरुण शर्मा एडवोकेट और तूलिका अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि समाज में निर्धन पीड़ित वर्ग जिसे न्याय नहीं मिल पा रहा उसको सुलभ और समान न्याय हेतु लीगल सेल के माध्यम से निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सौली ने कहा कि समाज में न्याय से वंचित वर्ग के कानूनी मदद के साथ विधिक जागरूकता की जाएगी। इसके अतिरिक्त न्याय की रक्षा के लिए जनहित याचिका भी सेल द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिवक्ताओं द्वारा जनहित में लीगल सलाहकार सेल के माध्यम से सेवाएं दी जा रही हैं वे सभी बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं।

इस मौके पर सुरेंद्र सिंह कुशवाह एडवोकेट और प्रदीप शर्मा ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोगों का उत्पीड़न होता रहता है, उसकी मदद की जाएगी। इस मौके पर औद्योगिक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, सौरभ अग्रवाल ने कहा कि लीगल सेल समिति की अच्छी पहल है। इससे समाज में पीड़ितों को न्याय मिलेगा। इस मौके पर रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट, ब्रह्मचारी यादव एडवोकेट ने कहा की लीगल सेल के माध्यम से ऐसे केस जिनका मध्यस्थता से मामला निपट सकता है उनका सहयोग करेंगे। इस अवसर पर राहुल कुमार एडवोकेट, आरती गुप्ता एडवोकेट, रानी राठौर एडवोकेट, प्रवीन कुशवाहा एडवोकेट ने निशुल्क कानूनी सहायता का भरोसा दिया।

Home / Firozabad / फिरोजाबाद में निर्धन, निराश्रित, बुजुर्ग, महिलाओं और विकलांगों को अब मिलेगी निश्शुल्क कानूनी सलाह, पढ़िए ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो