scriptवीडियोे: इस जिले में दौड़ रही स्वच्छता एक्सप्रेस, जानिए क्या है पूरा मामला | Expressing the running hygiene in this district | Patrika News
फिरोजाबाद

वीडियोे: इस जिले में दौड़ रही स्वच्छता एक्सप्रेस, जानिए क्या है पूरा मामला

– स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत जानने के लिए जिले में आ रही विश्व बैंक की टीम।

फिरोजाबादSep 26, 2018 / 08:41 am

अमित शर्मा

Swachchta

Swachchta

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में स्वच्छता एक्सप्रेस तेजी से दौड़ रही है। स्वच्छता की हकीकत जानने के लिए 29 सितंबर को विश्व बैंक की टीम जिले में आ रही है। जिसकी तैयारियों को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला जुटा है। डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ नेहा जैन ने गांव में जाकर विकास की हकीकत देखी। उन्होंने कमियों को दूर कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। तहसील और जिला स्तरीय अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें—

बालाजी मंदिर से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सात श्रद्धालुओं की मौत, मच गई अफरा—तफरी

देखेगी स्वच्छता की हकीकत
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले भर में शौचालय निर्माण कराए गए हैं। टूंडला तहसील के गांव बाघई को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फाइनल किया गया है। माना जा रहा है कि 29 सितंबर को विश्व बैंक की टीम इसी गांव में आकर स्वच्छता की जानकारी लेगी। ग्रामीणों से बात करेगी और खुले से शाौच मुक्त में कराए गए कार्यो की जानकारी करेगी।
यह भी पढ़ें—

शिवपाल ने जारी की सेक्युलर मोर्चा के मंडल प्रभारियों की लिस्ट, जानिए आगरा, बरेली व अलीगढ़ मंडल में किसको बनाया गया प्रभारी

डीएम ने किया भ्रमण
डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ नेहा जैन ने गांव बाघई का भ्रमण किया। गांव को खुले से शौच मुक्त बनाए जाने के लिए कराए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण और उनकी उपयोगिता को लेकर भी अधिकारियों द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है। खुले में जाने से रोकने के लिए गांव में निगरानी समिति का गठन किया गया है। जो खेत में जाने वालों को उसके नुकसानों के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

Hindi News/ Firozabad / वीडियोे: इस जिले में दौड़ रही स्वच्छता एक्सप्रेस, जानिए क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो