फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: कतर का यह स्टेडियम अब होगा ध्वस्त, जानिए वजह

कतर के 8 स्टेडियमों में फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है। पर इनमें से एक स्टेडियम अब जल्द ही ध्वस्त होने वाला है। पर क्यों? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 07, 2022 / 08:18 am

Tanay Mishra

Stadium 974

फुटबॉल का महाकुंभ कहलाने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के 2022 एडिशन का आगाज़ 20 नवंबर से कतर (Qatar) में हो चुका है। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का नॉकआउट 16 ग्रुप भी शुरू हो चुका है। फुटबॉल का यह वर्ल्ड कप कतर के 8 स्टेडियमों में खेला जा रहा है। इन स्टेडियमों का निर्माण खास तौर पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए ही हुआ है। पर अब इनमें से एक स्टेडियम को जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा।


दोहा का स्टेडियम 974 होगा ध्वस्त

कतर की राजधानी दोहा (Doha) में बने स्टेडियम 974 को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। इस स्टेडियम में टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेला जा चुका है और जल्द ही इसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह कोई नया प्लान नहीं है। दोहा के स्टेडियम 974 को ध्वस्त करने का प्लान फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से पहले ही बन चुका था। हालांकि इस स्टेडियम को किस दिन ध्वस्त किया जाएगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।


https://twitter.com/sportbible/status/1599876128956502016?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

फुटबॉल लीजेंड Pele जल्द लौटेंगे घर, बेटी ने बताया – तबियत है स्थिर

रिसाइकिल मैटेरियल से हुआ है निर्माण

दोहा में 40,000 सीटों वाले स्टेडियम 974 का निर्माण रिसाइकिल शिपिंग कंटेनर्स और रिसाइकिल स्टील से हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार इस स्टेडियम को बनाने में रिसाइकिल मैटेरियल का इस्तेमाल इसलिए किया गया है, जिससे स्टेडियम का इस्तेमाल होने के बाद इस साइट का ज़रूरत पड़ने पर रिस्टोरेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सके, या फिर इसमें इस्तेमाल हुए मैटेरियल को किसी अन्य काम में इस्तेमाल किया जा सके। स्टेडियम 974 के मेकर्स ने कभी भी एक लॉन्ग टाइम स्टेडियम के निर्माण के मकसद से इस स्टेडियम को नहीं बनाया था।

https://twitter.com/goal/status/1599875341476319233?ref_src=twsrc%5Etfw


इकलौता नॉन एयर-कंडीशन स्टेडियम

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कतर में बने सभी स्टेडियमों में स्टेडियम 974 ही इकलौता ऐसा स्टेडियम है, जो पूरी तरह से नॉन एयर-कंडीशन है।

स्टेडियम को ध्वस्त करने के बाद क्या हो सकता है?

ऑर्गेनाइज़र्स ने अब तक इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि स्टेडियम 974 को ध्वस्त करने के बाद इसी साइज़ का एक वेन्यू किसी दूसरी जगह बनाया जा सकता है। या फिर छोटी साइज़ के कई स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस स्टेडियम में इस्तेमाल हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को दूसरे देशों में, जहाँ ज़रूरत है, भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Manchester United के मालिक ने क्लब की बिक्री पर तोड़ी चुप्पी, Cristiano Ronaldo को दी शुभकामनाएं

संबंधित विषय:

Home / Sports / Football News / FIFA World Cup 2022: कतर का यह स्टेडियम अब होगा ध्वस्त, जानिए वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.