scriptखरीदना चाहते हैं iPhone 12 तो इस तरीके से पाएं 22 हजार तक का डिस्काउंट | Buy iphone 12 and iphone 12 pro with 22000 rs Discount | Patrika News
गैजेट

खरीदना चाहते हैं iPhone 12 तो इस तरीके से पाएं 22 हजार तक का डिस्काउंट

अगर आप iPhone यूजर नहीं हैं तो भी आप इन दोनों आईफोन्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। बता दें कि भारत में एप्पल ने अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर दिया है।

नई दिल्लीNov 05, 2020 / 11:48 am

Mahendra Yadav

iPhone निर्माता कंपनी Apple ने पिछले महीने ही iPhone 12 सीरीज के कुछ मॉडल्स लॉन्च किए। अब यह भारत में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं। अगर आप iPhone यूजर हैं और अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको iPhone 12 और iPhone 12 Pro को सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप iPhone यूजर नहीं हैं तो भी आप इन दोनों आईफोन्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। बता दें कि भारत में एप्पल ने अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर दिया है। ऐसे में आप iPhone 12 और iPhone 12 Pro को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत ख़रीद सकते हैं। इसमें आपको इन आईफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा।
ऐसे मिलेगा डिस्काउंट
अबर आप आईफोन यूजर है और आपके पास iPhone 11 चालू हालत में है तो आप एक्सचेंज ऑफर में इसे 22 हजार रुपए की छूट के साथ 42,900 रुपए में ही खरीद सकते हैं। अगर आपके पास आईफोन 11 नहीं है बल्कि आईफोन का दूसरा मॉडल है तो भी एक्सचेंज करके iPhone 12 पर अच्छा—खासा डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं iPhone 12 Pro पर ट्रेड इन प्रोग्राम का फायदा भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें—iPhone के बैक पैनल में छिपा है कमाल का बटन, ऐसे करें इस्तेमाल

iPhone 12 Pro पर बचाएं 34,000 रुपए
ट्रेड इन प्रोग्राम में भी एक्सचेंज के दौरान iPhone 11 की वैल्यू 22,000 रुपए से ऊपर की होगी। यहां आप अपना आईफोन 11 एक्सचेंज कर सस्ते में iPhone 12 Pro ख़रीद सकते हैं। ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत आप iPhone 12 Pro पर 34,000 रुपए तक की छूट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें—क्या आपके फोन में हो रही है जासूसी? खुद फोन देगा संकेत, ये हैं बचने के उपाय

ऐसे पाएं 6000 रुपए का एक्स्ट्रा फायदा
इसक अलावा अगर आप HDFC Bank के कस्टमर हैं तो आप iPhone 12 की खरीद पर 6000 रुपए की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। HDFC Bank कार्ड से पेमेंट करने पर iPhone 12 पर 6,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। हालांकि यह ऑफर Easy EMI या नो कॉस्ट ईएमआई में ही मिलेगी। वहीं एकमुश्त पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा iPhone SE 2020 को HDFC कार्ड के जरिए Easy EMI में लेने पर 4,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

Home / Gadgets / खरीदना चाहते हैं iPhone 12 तो इस तरीके से पाएं 22 हजार तक का डिस्काउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो