scriptइस तरह आसानी से ले सकते हैं एंड्रॉयड फोन का बैकअप | How to take backup of android smartphone | Patrika News
गैजेट

इस तरह आसानी से ले सकते हैं एंड्रॉयड फोन का बैकअप

यूं तो एंड्रॉयड फोन की सैटिंग्स में आपको ये बैकअप लेने के ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन इस सभी बैकअप के लिए आपको अलग-अलग सेक्शन में जाना होता है।

Feb 20, 2021 / 11:12 am

सुनील शर्मा

how_to_take_smartphone_backup.jpg
यदि एंड्रॉयड फोन बदलना चाहते हैं या इसे फैक्ट्री रीसेट करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपने कॉन्टैक्ट, एप्लीकेशन, टैक्स्ट मैसेज, कॉल हिस्ट्री, बुकमार्क, कैलेंडर आदि का बैकअप लें। यूं तो एंड्रॉयड फोन की सैटिंग्स में आपको ये बैकअप लेने के ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन इस सभी बैकअप के लिए आपको अलग-अलग सेक्शन में जाना होता है। ऐसे में कुछ ऐप इस काम में मदद कर सकते हैं-
सुपर बैकअप एंड रिस्टोर
इस ऐप की मदद से आप अपना एंड्रॉयड डेटा जैसे कॉन्टेक्ट, एप्लीकेशन, टेक्स्ट मैसेज, कॉल हिस्ट्री, बुकमार्क, कैलेंडर आदि को जीमेल, गूगल ड्राइव या एसडी कार्ड में बैकअप के रूप में ले सकते हैं। यह आपके ऐप की एपीके फाइल्स को भी सेव कर बैकअप के रूप में रख सकता है। प्ले स्टोर पर इसका लिंक है- http://bit.ly/techguru99
बैकअप एंड रिस्टोर
यह ऐप भी आपके लिए आपके एंड्रॉयड पर्सनल डेटा के बैकअप का काम करता है। यह ऐप्स के एपीके फाइल्स को भी बैकअप कर सकता है, लेकिन इससे ऐप डेटा को आप बैकअप नहीं कर सकते यानी वॉट्सएप जैसे ऐप के बैकअप के लिए आपको उसके इंटरनल बैकअप फीचर का ही उपयोग करना होगा। प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करें-
http://bit.ly/techguru100
ईजी बैकअप
यदि मोबाइल फोन्स के लिए सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स का ही बैकअप लेना चाहते हैं तो इस आसान ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप कॉन्टैक्ट्स की .vcf फाइल बनाता है और उसे आप किसी भी ईमेल पर सेव कर सकते हैं। ऐप को इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर लिंक है- http://bit.ly/ttechguru101

Home / Gadgets / इस तरह आसानी से ले सकते हैं एंड्रॉयड फोन का बैकअप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो