scriptइस दिन से शुरू होंगे iphone 12 और iphone 12 pro के लिए प्री ऑर्डर, जानें कीमत और फीचर्स | iphone 12 and iphone 12 pro pre order will start from october 16 | Patrika News
गैजेट

इस दिन से शुरू होंगे iphone 12 और iphone 12 pro के लिए प्री ऑर्डर, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि 13 अक्टूबर को Apple का एक डिजिटल इवेंट आयोजित होने जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट के दौरान कंपनी iphone 12 सीरीज पर से पर्दा उठाएगी।

Oct 11, 2020 / 01:08 pm

Mahendra Yadav

iphone_12_2.png
iphone निर्माता कंपनी Apple के आगामी फोन iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में हैं। जब से इन फोन की घोषणा Apple ने की है, तब से ही यूजर्स इनकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iphone 12 और iphone 12 pro के लिए प्री ऑर्डर 16 या 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। वहीं iphone 12 mini के लिए यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें—मात्र 19,990 में खरीद सकते हैं 54,990 रुपए वाला LG G8X स्मार्टफोन, जानिए कैसे

13 अक्टूबर को उठ सकता है पर्दा
बता दें कि 13 अक्टूबर को Apple का एक डिजिटल इवेंट आयोजित होने जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट के दौरान कंपनी iphone 12 सीरीज पर से पर्दा उठाएगी। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro और iphone 12 pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 16 या 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। हालांकि इनकी शिपिंग 23 या 24 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं आईफोन 12 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर 6 या 7 नवम्बर से शुरू होंगे। वहीं आईफोन 12 प्रो मैक्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 नवम्बर को शुरू होंगे और इसकी शिपिंग 20 या 21 नवम्बर से शुरू होगी।
iphone_12.png
कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि लॉन्चिंग से पहले ही iphone 12 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां लीक हो गई हैं। लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 12 mini 699 डॉलर (करीब 51,000 रुपए) में आएगा। iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर (करीब 58,300 रुपए), iPhone 12 Pro 999 डॉलर (करीब 73,000 रुपए) और iPhone 12 Pro Max 1,099 डॉलर (करीब 80,400 रुपए) में लॉन्च किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

कब और कहां होगा इवेंट
रिपोर्ट के अनुसार, Apple का यह लॉन्च इवेंट 13 अक्टूबर की सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) रखा गया है। यह इवेंट यूनाइटेड स्टेट के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के कॉर्पोरेट हेडक्वॉर्टर Apple Park में आयोजित किया जाएगा। इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा।
iphone_12_2.png

Home / Gadgets / इस दिन से शुरू होंगे iphone 12 और iphone 12 pro के लिए प्री ऑर्डर, जानें कीमत और फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो