
jio mobile booking 1500 online registration
jio mobile booking 1500 online registration के लिए दोनों प्रकार के विकल्प दिए गए है। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको अधिकृत रिटेलर के पास जाना होगा। जहाँ आपको अपने फ़ोन की प्री बुकिंग करवानी होगी। इसके लिए आपको आधार कार्ड की कॉपी साथ ले जानी होगी। और फ़ोन की डिलीवरी के वक्त भी आपको आधार कार्ड की कॉपी लेकर जानी होगी। एक आधार कार्ड से केवल एक ही फ़ोन की बुकिंग करवा सकते हैं। रिटेलर की जानकारी के लिए आप जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। यह फ़ोन आपको Jio mobile offline booking पर 1500 रूपए के शुल्क पर मिलेगा जिसे सिक्योरिटी राशि के रूप में रखा जायेगा। कंपनी द्वारा पहले तो 3 वर्ष पश्चात फ़ोन वापसी पर 1500 रूपए का पुनः भुगतान कर दिया जायेगा। मगर अब बताया जा रहा है की कम्पनी इसे 1 वर्ष पश्चात भी लौटाने पर पैसे वापस कर देगी।
Jio phone offline booking की डिलीवरी 1 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। 15 अगस्त से ही फ़ोन के ट्रायल शुरू किये जा चुके हैं। अपने नजदीकी रिटेलर से प्री-बुकिंग करवा लें। कंपनी ने बहुत बड़ा लक्ष्य रखा है। और उसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर सप्ताह 50 लाख फ़ोन डिलीवर करेगी।
Jio phone online booking के लिए आपको माई जिओ एप के जरिये बुकिंग करनी होगी। जिसके लिए आपको आधार नंबर और जरुरी जानकारी देनी होगी।
अगर आपको एक से ज्यादा फ़ोन की बुकिंग करनी है तो आपको अपने एड्रेस और व्यवसाय की जानकारी देनी होगी। आर्गेनाईजेशन के पेन नंबर और GSTN नंबर देकर अपने व्यवसाय के लिए 50 उससे भी ज्यादा की संख्या में फ़ोन की बुकिंग करवा सकते हैं। आपको जिओ लांच के साथ ईमेल और sms के जरिये फ़ोन बुकिंग की जानकारी के साथ डिलीवरी की जानकारी भी दे दी जाएगी।
Jio mobile online booking के लिए आपको जिओ माई एप या वेबसाइट को ओपन करना हैं। और यहाँ Keep me posted पर क्लिक करना हैं। इसके साथ ही आपको जो भी डिटेल मांगी गई है उसे भरना है और आगे की तरफ बढ़ना हैं। ऑनलाइन बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसकी एवज में आपको सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर 1500 रूपए जमा करवाने होंगे।
फ़ोन के साथ में आपको ऑफर में 153 रूपए प्रतिमाह वाला धन धना धन ऑफर ऑफर मिलेगा जिसमें अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कालिंग की सुविधा मिलेगी।
इसमें पहले की तुलना में कुछ बदलाव कंपनी ने किया है जिसमें अनलिमिटेड डाटा के अंदर हाई स्पीड डाटा 512 MB प्रतिदिन होगा।
कंपनी की तरफ से मोबाइल से टीवी पर देखने के लिए Jio Phone TV-Cable सुविधा भी देगा जिससे कनेक्ट करके आप कैसे भी काम में ले सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को टीवी कनेक्ट करने के लिए 309 रूपए प्रति महीना का रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
125 मिलियन उपभोक्ता जिओ टेलीकॉम का उपयोग कर रहे हैं और कंपनी ने फीचर फ़ोन से 100 मिलियन उपभोक्ता का लक्ष्य रखा हैं।
आम नागरिक भी इस तरफ के सस्ते और किफायती फ़ोन के प्रति रुचि दिखा रहा है। इस प्रकार से प्लान से प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को लाभ है।
Published on:
20 Aug 2017 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
