scriptLG नेे लॉन्च किया अब तक का सबसे हाईटेक LG Signature Edition (2018) स्मार्टफोन, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश | LG Signature Edition 2018 with dual camera launched | Patrika News
मोबाइल

LG नेे लॉन्च किया अब तक का सबसे हाईटेक LG Signature Edition (2018) स्मार्टफोन, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

LG के पहले सिग्नेचर एडिशन की तरह ही यूजर इस स्मार्टफोन के भी पिछले हिस्से पर अपना नाम लिखवा सकते हैं।

Jul 30, 2018 / 03:53 pm

Vishal Upadhayay

smartphone

LG नेे लॉन्च किया अब तक का सबसे हाईटेक LG Signature Edition (2018) स्मार्टफोन, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG नेे अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज सिग्नेचर का नया हैंडसेट LG Signature Edition (2018) दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए सिग्नेचर एडिशन का अपग्रेड वर्जन है। LG के पहले सिग्नेचर एडिशन की तरह ही यूजर इस स्मार्टफोन के भी पिछले हिस्से पर अपना नाम लिखवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

31 जुलाई को Honor 9N के 64GB स्टोरेज की होगी सेल, Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर

LG Signature Edition (2018) कीमत और उपलब्धता

कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 1,999,800 कोरियाई वॉन (लगभग 1,23,000 रुपये) है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री दक्षिण कोरियाई मार्केट में 13 अगस्त से शुरु कर दी जाएगी।
LG Signature Edition (2018) स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6 इंच का क्वाडएचडी प्लस (2880×1440 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोेन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

अब 7000 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये दमदार बैटरी वाले Smartphones, फीचर्स मेें iPhone को देते हैं टक्कर

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर एफ/1.6 के साथ आता है। दूसरा सेंसर अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और वाई-फाई 802.11 एसी मौजूद है।

Home / Gadgets / Mobile / LG नेे लॉन्च किया अब तक का सबसे हाईटेक LG Signature Edition (2018) स्मार्टफोन, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो