कीमत और फीचर्स के मामले में इन स्मार्टफोन्स से होगा Samsung Galaxy M12 का मुकाबला
Published: Mar 12, 2021 09:38:24 am
- Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं।
- इस बजट रेंज में सैमसंग गैलेक्सी एम12 का मुकाबला Redmi 9 Power और POCO M3 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।
Samsung ने अपना Galaxy M12 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं। सैमसंग के इस फोन की सेल अमेजन इंडिया पर 18 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सैमसंग का यह फोन बजट रेंज स्मार्टफोन है। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके दूसरे मॉडल यान 6जीबी रैम +128जीबी वेरियंट की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। यह फोन ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।