26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोमैक्स ने कम कीमत में लॉन्च किए 13MP कैमरे वाले दो स्मार्टफोन

कंपनी ने इन दोनो ही हैंडसेट्स को केनवस मेगा सीरीज के तहत लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 11, 2015

Micromax canvas mega

Micromax canvas mega

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स इंडिया ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स ने ये दोनों स्र्माटफोन अपनी केनवस मेगा सीरीज के अंर्तगत लॉन्च किए है। कंपनी ने ये दोनों फोन केनवस मेगा ई 353 और मेगा 4 जी क्यू 417 नाम से लॉन्च किए है। दोनों की फोन मीड रेंज और अच्छे फीचर्स के साथ हैं


माइक्रोमैक्स केनवस ई353
माइक्रोमैक्स केनवस ई353 में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 1 जीबी रैम दी गई है। मेगा ई353 में इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं। अब बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 2820 एमएएच पावर की बैटरी लगाई है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वाई फाई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इस फोन की कीमत 7999 रूपए रखी गई है।

माइक्रोमैक्स केनवस मेगा क्यू417
माइक्रोमैक्स केनवस मेगा क्यू417 में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह फोन भी एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। मेगा क्यू 417 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढा भी सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। साथ ही इसमें ब्लू टूथ वाई फाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 2500 एमएएच पावर की बैट्री लगाई है। फोन की कीमत कंपनी ने 10999 रूपए रखी है।

ये भी पढ़ें

image