scriptदूर था अस्पताल और दर्द से तड़प रही थी महिला, जान का खतरा देख ईएमटी ने महतारी एक्सप्रेस में ही कराई डिलीवरी | EMT did delivery of woman in Mahatari Express chhattisgarh | Patrika News
गरियाबंद

दूर था अस्पताल और दर्द से तड़प रही थी महिला, जान का खतरा देख ईएमटी ने महतारी एक्सप्रेस में ही कराई डिलीवरी

दूर था अस्पताल और दर्द से तड़प रही थी महिला, जान का खतरा देख ईएमटी ने महतारी एक्सप्रेस में ही कराई डिलीवरी

गरियाबंदSep 21, 2019 / 04:27 pm

Bhawna Chaudhary

दूर था अस्पताल और दर्द से तड़प रही थी महिला, जान का खतरा देख ईएमटी ने महतारी एक्सप्रेस में ही कराई डिलीवरी

दूर था अस्पताल और दर्द से तड़प रही थी महिला, जान का खतरा देख ईएमटी ने महतारी एक्सप्रेस में ही कराई डिलीवरी

बलौदा बाजार .भाटापारा हथनीपारा निवासी हेमलता यदु (23) की सुरक्षित डिलवरी गुरुवार को 102 महतारी एक्सप्रेस में कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल भाटापारा से प्रसव के लिए हेमलता यदु को जिला अस्पताल बलौदा बाजार रेफर की गई थी। यहां से उसे मेकाहारा के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस से रेफर किया गया। बलौदा बाजार 102 ने रात्रि 12 बजकर 59 मिनट बजे पलारी 102 को मेकाहारा रायपुर के लिए हैण्ड ओवर किया।

मरीज को लेकर पलारी 102 की महतारी एक्सप्रेस तत्काल रवाना हुई। परंतु कुछ दूरी जाने के बाद महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई और बच्चे की जननांग वबटक बाहर की तरफ दिखने लगे। महिला की स्थिति गंभीर होते जा रही थी और बच्चा भी नीला पड़ता जा रहा था। 102 में उपस्थित ईएमटी महेंद्र कुमार साहू ने जच्चा व बच्चा को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 102 महतारी एक्सप्रेस में नार्मल डिलीवरी करा दिया।

इसके बाद उपस्वास्थ्य केंद्र्र खरोरा में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चे को ऑक्सीजन में रखकर चेस्ट कम्प्रेशन और अम्बु से वेंटिलेशन देना प्रारम्भ किया। कुछ समय बाद बच्चे ने रोना प्रारम्भ कर दिया। मामले में सुखद पहलु यह है कि अब जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है।

Home / Gariaband / दूर था अस्पताल और दर्द से तड़प रही थी महिला, जान का खतरा देख ईएमटी ने महतारी एक्सप्रेस में ही कराई डिलीवरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो