Ropeway project in ghaziabad : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की रोपवे परियोजना का लाभ नोएडा के लोग भी उठा सकेंगे। जीडीए ने अपने चार रूट में से एक रूट पर नोएडा को भी शामिल किया है। वैशाली मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन तक भी रोपवे बनाया जाएगा, जिसके बाद गाजियाबाद से नोएडा का सफर आसान हो जाएगा।
गाजियाबाद में शादी वाले घर से नौकरानी एक करोड़ रुपये के सोने और हीरे के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गई है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि घर की नौकरानी ही बैग लेकर पहले छत पर गई। फिर वहां से छलांग लगाते हुए फरार हो गई है। पुलिस नौकरानी की तलाश में जुटी है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आने की वजह से यूपी में गर्मी में जरा गिरावट आई है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि वेस्ट यूपी में पूर्वी-पश्चिमी हवाएं एक्टिव हैं, जिस वजह से धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।
अवैध लोन ऐप के पहले मामले में एक युवक को रेपिस्ट बताकर उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जबकि दूसरे मामले में एक युवती की फोटो को न्यूड कर के उसके कॉन्टैक्ट पर भेज दी गई।
Liquor over rating in ghaziabad : उत्तर प्रदेश में अवैध शराब और शराब पर ओवर रेटिंग को लेकर सख्ती बढ़ती जा रही है। गाजियाबाद आबकारी विभाग ने शराब पर अंकित मूल्य से अधिक वसूली पर कार्रवाई करते हुए एक और ठेके वाले पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
साहिबाबाद और गुलधर स्टेशन की छत का निर्माण कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। एनसीआरटीसी के मुताबिक पहला ट्रायल रन जुलाई के अंत तक किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही रैपिड रेल और मेट्रो को गाजियाबाद में कनेक्ट करने की भी तैयारी की जा रही है।
थ्री इडियट फिल्म की तर्ज पर चलती ट्रेन में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी करने का मामला सामने आया है। फोन पर नर्स बताती रही और चलती ट्रेन में एक व्यक्ति और महिलाएं महिला की डिलीवरी करते गए। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया तो पूरी ट्रेन के यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान ₹50000 के इनामी शातिर बदमाश रंजीत उर्फ नंदू के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में रंजीत उर्फ नंदू के खिलाफ दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गाजियाबाद के मसूरी थाने में एक दिन में ही तीन तलाक के दो मामले दर्ज हुए हैं। एक ने बीमार होने पर साथ छोड़ने की बात कही है तो दूसरी ने जेठ और देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अब दोनों ही तीन तलाक पीड़िता अपने मायके में रहने को मजबूर हैं।