scriptबॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने गैंगरेप आरोपियों के लिए दिया ये बड़ा बयान | actress deepshikha and ishita raj sharma comment on gangrape acussed | Patrika News
गाज़ियाबाद

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने गैंगरेप आरोपियों के लिए दिया ये बड़ा बयान

दुष्कर्म केस में अपराधियों को दी जानी चाहिए मौत की सजा

गाज़ियाबादApr 19, 2018 / 10:03 pm

Iftekhar

deepshikaha nagpal
गाजियाबाद। देश में ब्लात्कार और गैंगरेप के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे घिनौने काम करने वाले आरोपियों को लेकर बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों ने बड़ा बयान दिया है। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और इशिता राज शर्मा ने दुष्कर्म केस में अपराधी को मौत की सजा देने की वकालत की है। देश में रेप और गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं से व्यथित इन अभिनेत्रियों ने कहा कि आधी आबादी की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके अलावा पुरूषों की मानसिकता में भी बदलाव होना चाहिए।
कैराना वेस्ट यूपी को साधने के लिए मैदान में उतरेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्य़क्ष, 22 को आएंगे गाजियाबाद

अपराधियों पर नकेल कसे यूपी सीएम
महानगर गाजियाबाद में दोनों अभिनेत्री सुनीती ब्यूटी स्टूडियो एंड एकेडमी राजनगर के कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाएं और मासूम बच्चियां आए दिन बलात्कार का शिकार हो रही है । इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुरूषों पर है। उप्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सीएम ऐसा शासन महिलाओं को उपलब्ध कराए कि इस तरीके की हरकत करने से पहले अपराधी कई बार सोचें।
लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे से यूपी में कम बैक करना चाहती है रालोद

तड़पा तड़पा कर दी जाए मौत की सजा
अभिनेत्री इशिता राज शर्मा ने कहा कि रेप एवं गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध में आरोपी को तड़पा-तड़पा कर मौत की सजा मिलनी चाहिए। ऑस्टे्रलिया में 18 स्वर्ण पदक प्राप्त कर बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। बावजूद इसके देश में बेटियों की सुरक्षा ज्यादा बेहतर नहीं है।
यूपी के इस शहर में चोरी की बिजली से पार्को में चल रहे समर्सिबल और स्ट्रीट लाइट

गाजियाबाद में खोलना चाहती है एकडेमी
दीपशिखा नागपाल ने कहा कि वह गाजियाबाद में पांच वर्ष पहले आई थीं। इस बार उन्हें यह शहर दिल्ली से भी ज्यादा साफ-सुथरा लग रहा है। दिल्ली में भीड़ भाड व जाम से कई घंटे खराब हो जाते हैं, मगर गाजियाबाद में बने नए रोड से काफी समय बच गया है, जिसे देखकर गाजियाबाद काफी अच्छा लगा है। नागपाल ने कहा कि वह गाजियाबाद में एकेडमी खोलने की इच्छा रखती हैं।

Home / Ghaziabad / बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने गैंगरेप आरोपियों के लिए दिया ये बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो