scriptएप्पल के मैनेजर की हत्या मामले में डीजीपी ने गठित की SIT | DGP OP singh stablish SIT to investigate lucknow Vivek murder probe | Patrika News
गाज़ियाबाद

एप्पल के मैनेजर की हत्या मामले में डीजीपी ने गठित की SIT

SIT एडीजी कानून व्यवस्था को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

गाज़ियाबादSep 29, 2018 / 06:49 pm

Iftekhar

Vicek tiwari

एप्पल के मैनेजर की हत्या मामले में डीजीपी ने गठित की SIT

गाजियाबाद. एनकाउंटर राज में बात-बात पर लोगों पर गोली चलाने की आदी हो चुकी उत्तर प्रदेश की पुलिस लखनऊ में एप्पल के सेल्स मैनेजर को गोली मारकर हत्या के बाद बुरी तरह फंस गई है। हालात ये है कि पुलिस की छवि को बचाने के लिए आनन-फानन में दोनों आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह सफाई देते फिर रहे हैं कि इस घटना का प्रदेश में चल रहे एनकाउंटर से कोई लेना देना नहीं है। उनके मुताबिक यह एनकाउंटर नहीं, हत्या का मामला है। वहीं, गाजियाबाद दौरे पर आए डीजीपी ने भी अपने महकमे के इन दोनों आरोपी पुलिस वालों की सेल्फ डिफेंस में गोली चने की दलील को खारिज कर दिया है। डीजीपी ओपी सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि पुलिस को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है।

मैनेजर को लखनऊ में गोली मारने वाले पुलिस वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, डीजीपी ने कर दिया यह बड़ा ऐलान

इसके साथ ही डीजीपी ने इस घटना की जांच के लिए लखनऊ के आईजी के नेतृत्व में SIT की जांच टीम गठित कर दी है। इस जांच टीम में तीन सदस्य होंगे। लखनऊ के आईजी के अलावा लखनऊ के एसपी क्राइम और एसपी देहात इस SIT जांच टीम के दो अन्य सदस्य होंगे। एसआईटी की ये टीम एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या की जांच रिपोर्ट एडीजी कानून व्यवस्था को सौंपेंगे।

एप्पल के मैनेजर को गोली मारने पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखे VIDEO

इस बीच अपने पति की हत्या का दंश झेल रही विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने सरकार से एक करोड़ रुपए के मुआवजे के साथ ही पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है। मृतक विवेक की पत्नी की मांग पर सीएम योगी ने कहा है कि यह एनकाउंटर नहीं था। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी। अगर जरूरी लगा तो सीबीआई जांच के भी आदेश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः फिर एनकाउंटर से थर्राया यूपी का यह शहर, पुलिस ने दो बदमाशों को पहुंचाया उसके ठिकाने

वहीं, इस मामले में एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि पोस्टपार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि विवेक तिवारी की गोली लगने से मौत हुई है। उनकी दाढ़ी के बाई तरफ गाली लगी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। वहीं, मृतक के चाचा जोकि खुद भी पुलिस विभाग में इस्पेक्टर की नौकरी कर चुके हैं, उन्होंने कहा है कि यह पुरी तरह से हत्या का मामला है। पुलिस कभी भी इस सरह गर्दन के ऊपर गोली नहीं मारती है।

सुंदर भाटी गैंग के खिलाफ प्रशासन के इस ऐलान से पूरा गैंग जल्द हो जाएगा बर्बाद!

हालांकि, आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी का कहना है कि उन्होंने गोली नहीं चलाई थी। विवेक को धोके से गोली लगी है, क्योंकि मृतक विवेक ने तीन बार उनके उपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। इसके साथ ही उसने अपनी एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। हालांकि, अभी तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। 12 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं होने से झल्लाए आरोपी पुलिस वाले की पत्नी ने कहा कि क्या मेरी जान की कोई कीमत नहीं है। उसने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारा केस दर्ज नहीं होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो