scriptबड़ी खबर: डीपीएस समेत इन स्‍कूलों को वापस करनी होगी बढ़ी हुई फीस, जानिए कौन सा स्‍कूल कितने रुपये करेगा वापस | DPS Indirapuram will return students fees in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

बड़ी खबर: डीपीएस समेत इन स्‍कूलों को वापस करनी होगी बढ़ी हुई फीस, जानिए कौन सा स्‍कूल कितने रुपये करेगा वापस

गाजियाबाद में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल , डीपीएस इंदिरापुरम और सन वैली इंटरनेशनल स्कूल पर लगा जुर्माना

गाज़ियाबादJan 12, 2019 / 11:27 am

sharad asthana

DPS Indirapuram

बड़ी खबर: डीपीएस समेत इन स्‍कूलों को वापस करनी होगी बढ़ी हुई फीस, जानिए कौन सा स्‍कूल कितने रुपये करेगा वापस

गाजियाबाद। जनपद में निजी स्कूलों को बेतहाशा फीस वृद्धि किए जाने की मनमानी महंगी साबित हुई है। इनके द्वारा पूरी जानकारी न दिए जाने के कारण जिला शुल्क नियामक समिति ने डीपीएस समेत तीन स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष बढ़ाई जाने वाली ली गई सभी छात्रों की फीस वापस करनी होगी। यानी इस आदेश के बाद प्रति छात्र को 14,500 डीपीएस इंदिरापुरम को वापस करने होंगे।
यह भी पढ़ें

स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से अस्पताल में मचा हड़कंप, जांच के बाद इतने लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टी, देखें वीडियो

स्‍कूलों पर एक-एक लाख रुपये का लगाया जुर्माना

इस पूरे मामले में एडीएम फाइनेंस सुनील कुमार सिंह ने बताया कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों द्वारा लगातार बढ़ी हुई फीस की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में अभिभावकों ने कई बार प्रदर्शन भी किया है। इसके बाद स्कूलों से विस्तृत जानकारी मांगी गई। इसके बावजूद सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल सेक्टर-14 वसुंधरा, डीपीएस इंदिरापुरम और सन वैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली ने कोई जानकारी नहीं दी। इन स्कूलों को कई अवसर भी दिए गए लेकिन इन्‍होंने नहीं सुना। इसके बाद जिला शुल्क नियामक समिति ने तीनों स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। साथ ही यह आदेश भी जारी किए गए हैं कि इस साल सभी छात्रों से ली गई बढ़ी हुई फीस उन्हें वापस करनी होगी।
यह भी पढ़ें

10 साल की बच्ची ने बंदूक को बताया खिलौना तो गुस्साए युवक ने मार दी गोली

डीपीएस को देने होंगे 14,500 रुपये

एडीएम फाइनेंस सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस साल स्कूलों द्वारा कई मद के नाम पर ली गई फीस वापस करनी होगी। सत्र 2018 -19 की फीस 2017- 18 सेशन में निर्धारित की गई थी, वहीं रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि डीपीएस सिद्धार्थ विहार को भी ली गई अतिरिक्त फीस वापस किए जाने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रति छात्र से करीब 14,500 रुपये अतिरिक्त वसूले गए हैं, जो उन्हें वापस करने होंगे।
यह भी पढ़ें

लालची हेड कांस्टेबल ने करार्इ पुलिस विभाग की किरकिरी, एसपी ने नजीर पेश करने वाले कोतवाल को दी ये सजा, देखें वीडियो

तीन माह बाद शुरू हुई कार्रवाई

करीब तीन माह की प्रक्रिया के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर है। इन सात स्‍कूलों को फीस वापस करने को कहा गया है। वहीं, वसुंधरा सेक्‍टर 1 स्थित अमेटी इंटरनेशनल को अंतिम अवसर दिया गया है। समिति ने फीस वापस करने की धनराशि भी तय कर दी है। इस आदेश के बाद अब डीपीएस इंदिरापुरम को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्‍येक छात्र को करीब 14500 वापस करने होंगे या फिर इसे अगले क्‍वाटर्ली फीस में एडजस्‍ट करना होगा। इसी तरह से सेठ आनंदराम जयपुरिया और सन वैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली को फीस वापस करनी होगी।
यह भी पढ़ें

सिपाही की हत्‍या: देर रात मंगेतर से फोन पर की थी बात, पुलिस को मोबाइल में मिली ऐसी फोटो कि रह गई दंग

इतनी फीस वापस करेंगे स्‍कूल

1. डीपीएस इंदिरापुरम

1 से 10वीं तक- 8756

11वीं से 12वीं (कामर्स)- 8028

11वीं से 12वीं (साइंस)-14480

2. सेठ आनंदपुर जयपुरिया स्‍कूल, सेक्टर-14, वसुंधरा
1 से 8वीं तक- 6737

9 से 10वीं तक- 7010

11वीं से 12वीं (कामर्स)- 6542

11वीं से 12वीं (साइंस)- 6933

3. डीपीएस सिद्धार्थ विहार

1 से 5वीं तक- 2470
6 से 8वीं तक- 2504

4. सनवैली इंटरनेशनल स्‍कूल, वैशाली

1 से 8वीं तक- 3600

9 से 10वीं तक- 4200

11वीं से 12वीं – 4800

5. चिल्‍ड्रेन एकेडमी, जे ब्‍लॉक विजयनगर
3 से 5वीं तक- 600

9 से 10वीं तक- 600

11वीं कॉमर्स – 1200

6. चिल्‍ड्रेन एकेडमी, बी. ब्‍लॉक विजयनगर

3 से 5वीं तक- 600

7. चिल्‍ड्रेन एकेडमी, प्रताप विहार
1 से 2 तक- 600

3 से 8वीं तक- 1200

Home / Ghaziabad / बड़ी खबर: डीपीएस समेत इन स्‍कूलों को वापस करनी होगी बढ़ी हुई फीस, जानिए कौन सा स्‍कूल कितने रुपये करेगा वापस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो