scriptगाजियाबाद में भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप | Ghaziabad: Two coaches of Tejas Express derailed, panic in railway department | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

गाजियाबाद में भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।‌ मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए।

गाज़ियाबादJun 07, 2024 / 01:39 pm

Narendra Awasthi

गाजियाबाद में भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई। पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को दूसरी कोच में बैठाया। इसके बाद ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। घटना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की है
यह भी पढ़ें

साक्षी महाराज का बड़ा बयान, बोले- 400 पार का नारा देने वाले करेंगे हार की समीक्षा

भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से गुजर रही थी। उसी समय ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महक में में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया।
दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को ट्रेन से अलग किया गया

दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों के यात्रियों को दूसरे डिब्बे में बैठाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। प्लेटफार्म नंबर 4 से गुजरने के समय गाड़ी की स्पीड काफी कम थी। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। किसी यात्री को चोट नहीं आई है। गाड़ी अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे देरी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंची।

Hindi News/ Ghaziabad / गाजियाबाद में भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो