गाज़ियाबाद

हिंडन एयरपोर्ट से 8 अक्टूबर को पहली बार इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे विमान

Highlights- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया दावा- दो एयरलाइंस कंपनियों ने दी फ्लाइट शुरू करने पर सहमति- ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग अभी तक शुरू नहीं

गाज़ियाबादSep 28, 2019 / 03:06 pm

lokesh verma

air india,indigo,SpiceJet,Air connectivity,Jabalpur air connectivity,air connectivity in mp,bad air connectivity,kolkata-jabalpur air connectivity,

गाजियाबाद. गाजियाबाद-नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को नवरात्र के बाद बड़ी सौगात मिलने वाली है। बता दें कि लंबे समय से लोग हिंडन एयरपोर्ट शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने दावा किया है कि 8 अक्टूबर से हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। इसके लिए दो एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट शुरू करने पर सहमति दे दी है।
यह भी पढ़ें

Knowledge@Patrika: जानें कब कटता है E-Challan, ऐसे करें पता कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि हिंडन एयरपोर्ट से प्रथम चरण में 9 शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होंगी। इसके बाद धीरे-धीरे शहरों की संख्या बढ़ार्इ जाएगी। बताया जा रहा है कि शुरुआत में पिथौरागढ़ और देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू होंगी, जिनका संचालन हैरिटेज एयरलाइंस कंपनी करेगी। इसके तहत 9 सीट वाले विमान संचालित होंगे। इसके बाद हुबली के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी।
इसलिए लगा प्रश्नचिन्ह

बता दें कि फ्लाइट शुरू होने से एक माह पूर्व आॅनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन अभी तक टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। पहले चरण में देहरादून व पिथौरागढ़ के बाद गुलबर्गा, कन्नूर और हुबली, फैजाबाद, शिमला, नासिक, जामनगर के लिए हिंडन से विमान उड़ान भरेंगे। अधिकारियों को दावा है कि इसके बाद लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर के साथ कोलकाता के लिए उड़ान शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें

बड़ी खुशखबरीः अब भाजपा सरकार लोगों के खाते में डालेगी 15 हजार रुपये, आवेदन प्रकिया शुरू

Home / Ghaziabad / हिंडन एयरपोर्ट से 8 अक्टूबर को पहली बार इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे विमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.