scriptसंगम एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, खाली कराई गई पूरी ट्रेन | Information of bomb in sangam express train at Hapur | Patrika News
गाज़ियाबाद

संगम एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, खाली कराई गई पूरी ट्रेन

हापुड़ रेलवे स्‍टेशन की घटना, मेरठ से इलाहाबाद जा रही थी संगम एक्सप्रेस

गाज़ियाबादMar 20, 2018 / 09:46 am

lokesh verma

hapur
हापुड़. हापुड़ रेलवे स्‍टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने संगम एक्‍सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंची और तुरंत पूरी ट्रेन को खाली करा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्‍ते ने ट्रेन से बम नुमा संदिग्‍ध वस्तु को बाहर निकाला, लेकिन वह बम नहीं था। इधर आतंकी साजिश की आशंका के कारण एटीएस भी मौके पर पहुंच गई। सूत्रों की मानें तो संदिग्‍ध बम के साथ एक पत्र भी था, जिसमें धमकी लिखी होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी इस पत्र को दबाने में जुटे हैं।
BSP MLC महमूद अली ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले मेरे परिवार के खिलाफ की जा रही साजिश

जानकारी के अनुसार संगम एक्‍सप्रेस मेरठ से चलकर इलाहाबाद के लिए जा रही थी। हापुड़ पहुंचने पर ट्रेन के टॉयलेट में किसी यात्री ने बम होने की सूचना दी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे के अधिकारियों तुरंत संगम एक्‍सप्रेस ट्रेन को खाली कराया और बम निरोधक दस्‍ते को मौके पर बुलाया। बम निरोधक दस्‍ते ने ट्रेन से संदिग्‍ध बम को बाहर निकाला और डिस्‍फ्यूज किया। पुलिस और बम निरोधक दस्‍ते के अधिकारियों का कहना है कि बम जैसी दिखने वाली चीज बम नहीं थी। किसी ने शरारत करते हुए टाइमर घड़ी को बम जैसा बनाकर ट्रेन के टॉयलेट में रख दिया था। इधर आतंकी साजिश के खतरे के चलते एटीएस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की।
योगी सरकार का एक साल पूरा: इन महिलाओं की उम्मीदें नहीं हुईं पूरी, लगाए ये आरोप

बताया जा रहा है कि जनरल वार्ड के टॉयलेट में एक यात्री ने बम देखा था, जिसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। संदिग्‍ध बम के साथ एक पत्र भी मिला है, जिसमें धमकी लिखी होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी लेटर को दबाने में जुटे हैं। वहीं करीब 3 घंटे की चेकिंग के बाद नकली बम को ट्रेन के टॉयलेट से निकालकर ट्रेन को रवाना किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो